UEFA Europa League: वेस्ट हैम की हार, फ्रैंकफर्ट ने 2-1 से हराया

0
290
UEFA Europa League: West Ham beat Frankfurt 2-1 latest sports news in hindi
Pic Credit: @eintracht_eng
Advertisement

नई दिल्ली। इंग्लैंड के लंदन स्टेडियम में खेले गए UEFA Europa League के सेमीफाइनल में (इंट्राचैट फ्रैंकफर्ट) Eintracht Frankfurt  ने (वेस्ट हैम) West Ham को अपने पहले लेग में 2-1 से हरा दिया है। इंट्राचैट फ्रैंकफर्ट ने लीग के क्वाटर फाइनल में बार्सिलोना को 3-2 से हराकर बाहर किया था।

काउंटी क्रिकेट में Cheteshwar Pujara की शानदार फॉर्म, लगातार तीसरा शतक जमाया

Eintracht Frankfurt 40 साल बाद UEFA Europa League में सेमीफाइनल के पहले लेग में West Ham को हराकर अपना पूराना हिसाब चुकता कर फाइनल में जाना चाहती है। जब आखिरी बार यह दोनों टीमें सेमीफाइनल में टकराई थीं। तब West Ham ने दोनों लेग में Eintracht Frankfurt को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

Badminton Asia Championships: सेमीफाइनल में हारीं सिंधु, गोल्ड का सपना टूटा

इस रोमांचक मुकाबले में पहला गोल मैच के पहले मिनट में ही Eintracht Frankfurt के अंसगर नऊफ ने किया था। यह शानदार गोल करके उन्होंने आपनी टीम को मैच में 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद West Ham के माइकल एंटोनियो ने 21वें मिनट में मैच का दूसरा गोल कर अपनी टीम को 1-1 से बराबरी पर ला दिय।

Happy Birthday Rohit Sharma: .. तो बैटर की जगह स्पिनर होते रोहित शर्मा

मैच के पहले हाफ में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थी। लेकिन, दूसरे हाफ के 54वें मिनट में Eintracht Frankfurt के दायची कमाडा ने शानदार गोल कर दिया और अपनी टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद West Ham ने गोल करने का प्रयास लगातार जारी रखा। लेकिन, फ्रैंकफर्ट के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए अपनी बढ़त बनाए रखी।

रोनाल्डो ने चेल्सी को ड्रॉ पर रोका

English Premier League में Manchester United और Chelsea के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ रहा। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए इस मुकाबले में रोनाल्डो ने शानदार प्रर्दशन दिखाया। इस ड्रॉ मैच के साथ अब Chelsea पॉइंट्स टेबल में 66 अंकों के साथ में तीसरे स्थान पर आ गई है। वहीं, Manchester United 55 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here