नई दिल्ली। फ्रेंच लीग-1 के तहत एलियांज रिविएरा स्टेडियम में नीस और मार्सेइल के बीच हुए Football मैच में दर्शक और खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। इस दौरान दर्शक मैदान पर घुस गए और जमकर लात-घूंसे चले। दर्शकों ने खिलाड़ियों पर बोतलें भी फेकीं। मैच के 76वें मिनट में नीस के फैंस मार्सेइल के खिलाड़ियों पर बोतल फेकने लगे। इसके बाद मार्सेइल से खेलने वाले फ्रेंच खिलाड़ी दिमित्री पायेट ने जवाब में बोतल को नीस के फैंस पर फेक दिया। इससे फैंस और गुस्से में आ गए और वे मैदान में घुसने लगे।
IPL की इन टीमों में आए नए खिलाड़ी, दूसरे चरण में मचाएंगे धमाल
फैंस और खिलाड़ियों के बीच जमकर चले लात-घूंसे
इसके बाद इस Football मैच के दौरान यलो वेस्ट में मौजूद सुरक्षा गार्डों ने फैंस को रोकने की बेहद कोशिश की, पर वे उसमें सफल नहीं हो पाए। इसके बाद फैंस और खिलाड़ियों के बीच जमकर विवाद हुआ और लात-घूंसे चले। इस हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद मार्सेइल की टीम ने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए मैच को दोबारा शुरू करने से इनकार कर दिया।
Asian Junior Boxing Championships: फाइनल में पहुंचे गौरव सैनी
दोनों प्रेसिडेंट के बीच चला आरोप प्रत्यारोप का दौर
Football मैच के दौरान हुई इस घटना के बाद दोनों क्लब के प्रेसिडेंट एक-दूसरे पर आरोप भी लगाते दिखाई दिए। नीस के प्रेसिडेंट जीन पिएरा ने मार्सेइल पर मैच दोबारा शुरू नहीं करने देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मार्सेइल दोबारा मैच शुरू नहीं करना चाहता था। वहीं मार्सेइल क्लब के प्रेसिडेंट पाब्लो लोन्गोरिया ने कहा कि उनके खिलाड़ियों पर हमला हुआ है। उन्होंने कहा, “रेफरी हमारे साथ थे। रेफरी भी सुरक्षा को लेकर पुख्ता नहीं थे, इसलिए मैच शुरू नहीं किया गया।” जिस समय मैच रोका गया, उस वक्त नीस की टीम 1-0 से आगे चल रही थी।