नई दिल्ली। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo ) की 12 साल बाद पुराने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड में वापसी हुई है। क्लब ने रोनाल्डो के साथ दो साल का करार किया है,जिसकी पुष्टि मंगलवार को हुई। क्लब ने कहा इसे एक और साल के लिए बढ़ाया जा सकता है लेकिन यह इंटरनेशनल मंजूरी के अधीन है। बता दें कि रोनाल्डो पिछले शुक्रवार को ही मैनचेस्टर यूनाइटेड का दामन थाम लिया था। लेकिन कितने साल का करार हुआ है, यह जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई थी। मैनचेस्टर ने रोनाल्डो को दो साल के लिए 25 मिलियन यूरो (दो अरब 16 करोड़) में साइन किया है।
Tokyo Paralympics: पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में सिंहराज ने जीता ब्रॉन्ज
12 साल बाद Cristiano Ronaldo की घर वापसी
बता दें कि Cristiano Ronaldo ने जुवेंटस के लिए केवल तीन साल खेले। वह साल 2018 में जुवेंटस के साथ जुड़े थे। क्लब ने 100 मिलियन यूरो (आठ अरब 66 करोड़) में खरीदा था। उन्होंने एक बार फिर से 12 साल बाद अपने पुराने क्लब में वापसी की है। वह 2003 से लेकर 2009 तक मैनचेस्टर यूनाइटेड का हिस्सा रहे। इस दौरान उन्होंने आठ प्रमुख ट्रॉफियां अपने नाम की थी। उन्होंने 2003 में मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ अपने पेशेवर फुटबॉल करियर की शुरुआत की थी। मैड्रिड से पहले रोनाल्डो इंग्लिश प्रीमियर लीग का ही हिस्सा थे।
Ind vs Eng : आखिरी दो टेस्ट मैचों से इशांत शर्मा हो सकते हैं बाहर, जानिए वजह
जुवेंटस ने कीन को जोड़ा
Cristiano Ronaldo के क्लब छोड़ने बाद जुवेंटस ने उनके विकल्प का भी ऐलान कर दिया। क्लब ने मंगलवार को कहा कि मोइस कीन एवर्टन से दो साल के ऋण करार पर टीम में वापसी करेंगे। जुवेंटस इटली के इस फॉरवर्ड के लिए दो सीजन में 70 लाख यूरो (करीब 60 करोड़) चुकाएगा जबकि स्थायी रूप से टीम से उनको जोड़ने के लिए क्लब को दो करोड़ 80 लाख यूरो (दो अरब से अधिक रुपए) खर्च करने पडेंगे। कीन ने 2016 में जुवेंटस में अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की थी।