नई दिल्ली। स्पेनिश लीग La Liga में रायो वालेकानो ने बार्सिलोना को 1-0 से हरा दिया है। रोयो वालेकानो ने बार्सिलोना को उसी के घरेलू मैदान कैम्प नोउ पर हराया। यह बार्सिलोना की अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीसरी हार है।
राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक Tintu Luka का आज 33वां जन्मदिन, भारत के लिए जीते हैं रिकॉर्ड 13 मेडल
ऐसा पहली बार हुआ है, जब बार्सिलोना ने एक ही सत्र की सभी प्रतियोगिताओं में अपने घरेलू मैदान पर लगातार 3 हार का सामना किया है। अपनी इस हार से पहले बार्सिलोना ने रायो वालेकानो के खिलाफ घरेलू मैदान कैम्प नोउ में लगातार 7 मुकाबले जीते थे। इस मैच में एकमात्र गोल रायो वालेकानो की ओर से अलवारो गर्सिया ने 7वें मिनट में किया था।
Shikhar Dhawan ने IPL में बनाया ये शानदार रिकॉर्ड, रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
मैच शुरू होने से पहले बार्सिलोना को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन मैच के दौरान बार्सिलोना के खिलाड़ी रंग में नजर नहीं आए। हालांकि कई अहम मौके गोल करने के उन्हें मिले लेकिन बार्सिलोना की फारवर्ड लाइन रायो वालेकानो के डिफेंस को भेदने में नाकाम ही रही। इसी का खामियाजा बार्सिलोना को घरेलू मैदान पर इस हार के रूप में झेलना पड़ा।
बार्सिलोना की इस हार के बाद अब रियल मैड्रिड का स्पेनिश लीग La Liga की ट्राफी जीतने का रास्ता भी साफ हो गया है। रियल मैड्रिड अपना अगला मुकाबला शनिवार को एस्पेनयोल के साथ खेलने जा रहा है। रियल मैड्रिड इस समय बार्सिलोना से 15 अंक आगे चलकर La Liga की पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर चल रहा है।
IPL 2022: आज बेंगलुरु के खिलाफ हिसाब बराबर करने उतरेगी Rajasthan Royals
वहीं, बार्सिलोना की टीम दूसरे स्थान पर है। इस टूर्नामेंट में फिलहाल 5 दौर के मैच खेले जाने बाकी हैं। इस टूर्नामेंट में टॉप 4 टीमें चैंपियंस लीग में अपनी जगह बनाएगी। इसके आलावा जो टीम टॉप 2 में रहेगी वो सऊदी अरब में होने वाले स्पेनिश सुपर कप में जगह बनाएंगी।