Lionel Messi सहित PSG के चार खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, फ्रेंच कप में नहीं खेलेंगे

0
219
Advertisement

नई दिल्ली। विश्व में सबसे ज्यादा सात बार बैलेन डीऑर अवॉर्ड जीत चुके अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी (Lionel Messi) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले साल अगस्त में फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के साथ करार करने वाले दुनिया के बेस्ट खिलाड़ियों में एक Lionel Messi को सोमवार (3 जनवरी) रात फ्रेंच कप में खेलना था। मैच से पहले टीम के खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट हुआ। मेसी सहित चार खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए।

IPL 2022 के लिए 11 करोड़ में रिटेन हुए ग्लेन मैक्सवेल BBL में महज 4 रन पर आउट 

ये खिलाड़ी भी कोरोना संक्रमित

पीएसजी की टीम फ्रेंच कप के राउंड-32 में वेनेस के खिलाफ खेलेगी। उसने राउंड-64 में इससे पहले एसी फाइनिस को 3-0 से परास्त किया था। Lionel Messi के अलावा वेनेस के खिलाफ मैच से पहले लेफ्ट बैक जुआन बेर्नाट, बैकअप गोलकीपर सर्जियो रिको और 19 साल के मिडफील्डर नाथन बितुमाजाला भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

Brock Lesnar बने WWE के नए चैंपियन, रोमन रेंस हुए कोरोना संक्रमित

Lionel Messi ने खुद को किया आइसोलेट

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद Lionel Messi ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। अर्जेंटीना के इस स्टार खिलाड़ी के लिए पीएसजी के साथ अब तक का सफर कुछ खास नहीं रहा है। वे लीग-1 के 11 मैच में सिर्फ एक गोल कर सके हैं। वहीं, चैंपियंस लीग में पीएसजी के लिए उन्होंने पांच मैच में पांच गोल दागे हैं।

JCL 2022 का आगाज, सचिन पायलट ने की बॉलिंग तो महेश जोशी ने मारा शॉट

एस्पेनयोल ने वेलेंसिया को हराया

एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए एस्पेनयोल ने स्पोनिश लीग ला लीगा के मुकाबले में वेलेंसिया को 2-1 से मात दी। इस मैच के सभी तीन गोल दूसरे हाफ में हुए, जबकि पहले हाफ में दोनों ही टीमें गोल करने में असफल रहीं। इससे पहले, वेलेंसिया की ओर से दूसरा हाफ शुरू होने के कुछ देर बाद ओमर एलडेरेटे ने हेल्डर कोस्ता के पास पर गोल कर टीम को बढ़त दिलाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here