नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल (Football) टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने सोमवार को बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी को पीछे छोड़ दिया। छेत्री ने फीफा विश्व कप 2022 और एशियाई कप 2023 के संयुक्त क्वॉलीफायर मैच में बांग्लादेश के खिलाफ दो गोल किए और अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई। इसी के साथ 36 साल के इस दिग्गज भारतीय के नाम इंटरनेशनल गोल की संख्या 74 हो गई, जो मेसी से दो ज्यादा हैं।
117 Matches 🙌
74 Goals 🔥The legend of @chetrisunil11 continues 🤩#BANIND ⚔️ #WCQ 🏆 #BackTheBlue 💙 #BlueTigers 🐯 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/jCEkv3KRr1
— Indian Football Team (@IndianFootball) June 7, 2021
Boxing: …तो इटली के असिसी ट्रेनिंग सेंटर में जाएंगे भारतीय बॉक्सर
सुनील छेत्री के नाम 74 इंटरनेशनल गोल दर्ज
इंटरनेशनल फुटबॉल (Football) में इस समय सक्रिय खिलाड़ियों में पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (103) के बाद अब छेत्री के नाम सबसे ज्यादा गोल हो गए हैं। भारतीय कप्तान ने इतने गोल करने के लिए 117 मैच खेले हैं, जबकि रोनाल्डो ने 103 गोल करने के लिए 173 मैच खेले हैं। मेसी ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 143 मैचों में 72 गोल किए हैं।
Ind vs Sri: भारत के श्रीलंका दौरे का शेड्यूल तय, तारीखें आई सामने
सुनील छेत्री ने किया शानदार प्रदर्शन
इस मैच में भारतीय Football टीम ने मैच की शुरुआत में गोल के पहले कई मौके गंवाए, लेकिन मैच के 79वें मिनट में दिग्गज खिलाड़ी सुनील ने शानदार हेडर की मदद से पहला गोल दागा। छेत्री यहीं नहीं रुके इसके बाद उन्होंने मैच के आखिरी क्षणों में (90+2) मिनट में एक और गोलकर दागकर भारतीय टीम की जीत को सुनिश्चित कर दिया।
.@chetrisunil11 brace hands India 🇮🇳 victory against Bangladesh 🇧🇩
Match report 👉 https://t.co/oMPyrHWrx5 #BANIND ⚔️ #WCQ 🏆 #BackTheBlue 💙 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/rZdSLUEiQI
— Indian Football Team (@IndianFootball) June 7, 2021
BCCI का ऐलान, 19 सितंबर से शुरू होगा IPL 2021 का फेज-2
भारत ने बांग्लादेश पर 2-0 से दर्ज की जीत
भारतीय Football टीम के स्टार खिलाड़ी सुनील छेत्री ने एक बार अपने दमदार प्रदर्शन से तमाम भारतीय फैन्स का दिल जीत लिया है। फीफा विश्व कप 2022 और एशियाई कप 2023 के संयुक्त क्वॉलीफायर मैच में छेत्री ने अकेले दम पर भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से धमाकेदार जीत दिलाई। इस जीत के साथ से भारतीय टीम ने एशियाई क्वॉलीफायर के तीसरे दौर में डायरेक्ट क्वॉलीफाई करने की उम्मीद भी अब बढ़ गई है। इस मैच के दो गोल की मदद से छेत्री के इंटरनेशनल गोलों की संख्या 74 हो गई है।