Football: लिवरपूल ने आर्सेनल को दी मात

0
871
Advertisement

लंदन। लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) Football में शनिवार देर रात आर्सेनल को 3-0 से मात देकर शीर्ष-चार में जगह बनाने की आशा को जिंदा रखा। लिवरपूल की ओर से स्थानापन्न खिलाड़ी पुर्तगाल के डियोगो जोटा (64वें और 82वें मिनट) ने दो गोल किए जबकि मुहम्मद सलाह (68वें मिनट) ने एक गोल दागा। पिछली बार की चैंपियन टीम इस जीत से 49 अंक के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई।

Tokyo Olympics के लिए ये होगी 15 भारतीय शूटर्स की टीम

रोनाल्डो ने टीम बचाई इज्जत

स्ट्राइकर Cristiano Ronaldo ने इटली की लीग सीरी-ए में अपनी जुवेंटस को टोरिनो के खिलाफ पराजित होने से बचा लिया। एक समय एंटोनियो स्नाब्रिया के 46वें मिनट में किए गोल की मदद से टोरिनो मैच में 2-1 से बढ़त बना ली थी लेकिन रोनाल्डो ने 79वें मिनट में गोल करके स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया।  और यही स्कोर मैच के अंत तक रहा। अन्य मैचों में अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे इंटर मिलान ने जीत हासिल की। रोमेलू लुकाकू के गोल की सहायता से इंटर मिलान ने बोलोगना को 1-0 से हरा दिया।

IPL 2021: KKR की टीम में गुरकीरत सिंह मान की एंट्री

बेंजामिन मेंडी और गैब्रिएल जीसस के गोल की सहायता से अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे मैनचेस्टर सिटी ने EPL में लीसेस्टर सिटी को 2-0 से मात दी। मेंडी ने 58वें जबकि गैब्रिएल ने 74वें मिनट में गोल किए। इस जीत से मैनचेस्टर सिटी के 31 मैचों में 74 अंक हो गए हैं और उसने दूसरे स्थान पर चल रहे मैनचेस्टर युनाइटेड पर 17 अंक की बढ़त बना ली। यूनाइटेड ने हालांकि उससे दो मैच कम खेले हैं। मैनचेस्टर सिटी ने इस जीत के साथ तीसरे प्रीमियर लीग खिताब की ओर मजबूती से कदम बढ़ाए हैं।

Australia की महिला क्रिकेट टीम ने बनाया जीत का वर्ल्ड रिकाॅर्ड

Football: बायर्न म्यूनिख ने लीप्जिग को हराया

ल्योन गोरेट्जका के गोल की बदौलत बायर्न म्यूनिख ने आरबी लीप्जिग को 1-0 से शिकस्त देकर नौवें बुंडिशलीगा खिताब की ओर मजबूत कदम आगे बढ़ाए हैं। गोरेट्जका ने मैच का एकमात्र गोल 38वें मिनट में किया जिससे बायर्न ने दूसरे स्थान पर मौजूद लीप्जिग पर 7 अंक की बढ़त बनाई। अभी सात दौर के मुकाबले और खेले जाने हैं। बायर्न की टीम ने अब तक 27 में से 20 मुकाबले जीते हैं जबकि सिर्फ तीन में उसे हार का मुंह देखना पड़ा। चार मैच ड्रॉ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here