Football: मैत्री मैच में भारत ने ओमान को ड्रा पर रोका

0
843

492 दिन बाद भारतीय Football टीम ने खेला पहला इंटरनेशनल मैच

दुबई। करीब 492 दिनों के बाद मैदान पर उतरी भारतीय Football टीम ने यहां के मकतूम बिन राशिद स्टेडियम में ओमान के खिलाफ खेले गए दोस्ताना मैच को 1-1 से बराबरी पर रोककर फैंस को शानदार तोहफा दिया। टीम अपने नियमित कप्तान सुनील छेत्री के बिना खेलने उतरी थी। और इतना ही नहीं टीम के 6 खिलाड़ी तो अपना पहला इंटरनेशनल फुटबाॅल मैच खेल रहे थे। इसके बाद बावजूद भारतीय टीम ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाली ओमान टीम को ड्रा खेलने पर मजबूर कर दिया।

युवा खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी भारतीय Football टीम ने नवंबर 2019 के बाद खेले गए अपने पहले इंटरनेशनल मैच में शानदार प्रदर्शन किया। पहले हाॅफ में ओमान ने भारत पर 1-0 की बढ़त ले ली थी। हालांकि यह भी भारत का सेल्फ गोल ही था। डेब्यूटेंट सेंटर-बैक चिंगलसेना सिंह अपनी ही टीम के खिलाफ गोल कर बैठे। लेकिन दूसरे हाॅफ में भारत ने जबर्दस्त खेल दिखाते हुए वापसी की और 55वें मिनट में स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। बाद में इसी स्कोर पर मैच समाप्त भी हुआ। भारत के लिए मनवीर सिंह ने गोल दागा।

India vs England: सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया

2022 Football विश्वकप क्वालिफायर में मिली थी हार

इससे पहले फीफा रैंकिंग में 81वें स्थान पर मौजदू ओमान से भारत को 2022 Football विश्वकप क्वालिफायर के दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। भारत की फीफा रैंकिंग 104 है। भारतीय टीम 2022 फीफा विश्वकप की दौड़ से तो बाहर हो चुकी है। लेकिन 2023 एशिया कप की दौड़ में शामिल है। टीम के इस शानदार प्रदर्शन पर नियमित कप्तान सुनील छेत्री ने भी टीम को बधाई दी। छेत्री की अनुपस्थिति में टीम की कमान संदेश झिंगन के पास थी।

ISSF Shooting World Cup: भारतीय वुमेंस टीम ने 25 मीटर पिस्टल में जीता गोल्ड

ISL के प्रदर्शन का मिला फायदा

भारतीय Football टीम में कोच इगोर स्टिमैक ने 6 युवा खिलाड़ियों को पहला इंटरनेशनल फुटबाॅल मैच खेलने का मौका दिया। इनमें हाल ही में आईएसएल का खिताब जीतने वाली मुंबई सिटी एफसी के अमरिंदर सिंह भी शामिल थे। साथ ही ईशान पंडित को भी मैदान में उतारा गया लेकिन उन्हें मैच में ज्यादा मौका नहीं मिल सका। अब भारतीय टीम को 29 मार्च को यूएई के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here