नई दिल्ली। मिनी विश्व कप यानी यूरो कप के बाद लोगों को फिर से फुटबॉल का रोमांच देखने को मिलेगा। क्योंकि इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) का आगाज शनिवार देर रात से होगा। इसके पहले मैच में आर्सेनल की टीम का सामना ब्रेंटफोर्ड से होगा।13 अगस्त से शुरू होने वाली EPL का अंतिम मैच 22 मई 2022 को खेला जाएगा। हालांकि, इस बार फरवरी में ईपीएल के मैच नहीं होंगे और ऐसा सिर्फ दूसरी बार होगा जब ईपीएल में फरवरी में सर्दी की छुट्टियां रहेंगी।
क्या ख़त्म हो गया है Sanju Samson का इंटरनेशनल टी 20 करियर !!
ब्रेंटफोर्ड मैत्री मैच में जीत के बाद मैदान में उतरेगी
EPL के आगाज से पहले ब्रेंटफोर्ड मैत्री मैच में वालेंसिया पर 2-1 से जीत के बाद मैदान में उतरेगी। सेंटर बैक एथन पिन्नाक और नाइजीरियाई मिडफील्डर फ्रैंक ओनेका के गोल से ब्रेंटफोर्ड ने जीत दर्ज की थी। वहीं, आर्सेनल एक दोस्ताना मैच में टाटनहम से 1-0 से हार गया था। दक्षिण कोरिया के इंटरनेशनल खिलाड़ी सोन ह्युंग-मिन के दूसरे हाफ के गोल ने टाटनहम हाटस्पर की जीत आर्सेनल पर सुनिश्चित कर दी थी।
Ind vs Eng: लॉर्ड्स में KL Rahul ऐसा करने वाले 10वें भारतीय
स्पेन की ला लीगा की शुरुआत भी शनिवार से
इसके अलावा इन दोनों क्लबों के बीच पिछली बार आमना सामना वर्ष 2018 के काराबाओ कप के तीसरे दौर में हुआ था। जिसमें आर्सेनल ने ब्रेंटफोर्ड को 3-1 से शिकस्त दी थी। दोनों टीमों के बीच कुल 13 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें आर्सेनल को पांच में हार तो चार में जीत मिली है, जबकि चार मैच ड्रा रहे हैं। इन आंकड़ों के बावजूद कागजों पर आर्सेनल की टीम काफी ताकतवर नजर आ रही है। प्रीमियर लीग के अलावा स्पेन की ला लीगा और जर्मनी की बुंडिशलीगा की शुरुआत भी शनिवार से होगी।
Tennis: कैनेडियन ओपन के डबल्स क्वार्टर फाइनल में पहुंचे रोहन बोपन्ना
प्रीमियर लीग में होगा ये सब कुछ
EPL के 30वें प्रीमियर लीग सत्र की शुरुआत होगी। इस प्रीमियर लीग के सत्र 2021-22 में 380 मैच खेले जाएंगे। ब्रेंटफोर्ड प्रीमियर लीग खेलने वाली 50वीं टीम बनेगी, जो कि लंदन की 10वीं टीम होगी आर्सेनल 4 बार प्रीमियर लीग का पहला मैच खेलने वाली टीम बनेगी।15 अगस्त को गत चैंपियन मैनचेस्टर सिटी अपने पहले मैच में टाटनहम से भिड़ेंगी।