FIFA ने पाकिस्तान और चाड फुटबॉल फेडरेशन को किया सस्पेंड!!

0
961

नई दिल्ली। फुटबॉल को वैश्विक स्तर पर संचालित करने वाली संस्था फीफा (FIFA) ने बुधवार को नियमों का उल्लंघन करने पर पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन (PFF) पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा फीफा ने चाड फुटबॉल एसोसिएशन को भी निलंबित करने का निर्णय लिया है।

IPL 2021: RCB के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने दी कोरोना को मात

पाकिस्तान फुटबॉल को होगा आर्थिक नुकसान 

FIFA ने इससे पहले पीएफएफ को आंतरिक कलह को खत्म करने और स्थिति को सामान्य करने के निर्देश दिए थे, लेकिन पाकिस्तान फुटबॉल ने इसपर कोई कार्रवाई नहीं की। फीफा द्वारा बैन लगाने के बाद अब पाकिस्तान फुटबॉल को आर्थिक रूप से भी बड़ा नुकसान होगा। PFF को फीफा से किसी तरह का अनुदान नहीं मिलेगा।

IPL 2021: रिषभ पंत की इन रिकॉर्ड्स पर रहेगी नजर

FIFA ने फुटबॉल हाउस को खाली करने के दिए थे आदेश

गौरतलब है कि एक गुट ने पिछले चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद लाहौर में राष्ट्रीय महासंघ के मुख्यालय पर कब्जा कर लिया था। FIFA ने इन चुनावों को वैद्य नहीं  ठहराया था। साथ अशफाक हुसैन के नेतृत्व वाले पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ (PFF) को फुटबॉल हाउस को खाली करने और इसका नियंत्रण हारून मलिक की अध्यक्षता वाली फीफा समिति को देने के लिए बुधवार तक का समय दिया था।

Hockey : भारतीय हॉकी टीम ने प्रैक्टिस मैच 4-3 से जीता

आदेशों की अवहेलना करने पर FIFA ने की कार्रवाई  

FIFA की ओर से जारी पत्र में कहा गया कि PFF मुख्यालय के अवैध कब्जे को नहीं हटाए जाने और फीफा द्वारा मान्यता प्राप्त पदाधिकारियों को अपने शासनादेश को पूरा करने के लिए भवन में जाने की इजाजत नहीं मिलने के कारण यह मामला तुरंत ब्यूरो को कॉउन्सिल को भेजा गया। इसके बाद कॉउन्सिल ने मामले का संज्ञान लेते हुए फीफा के आदेशों की अवहेलना करने के लिए PFF पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया है।

इसलिए किया चाड फुटबॉल एसोसिएशन को निलंबित

FIFA द्वारा चाड को उस समय निलंबित किया गया जब इस अफ्रीकी देश की सरकार ने राष्ट्रीय सॉकर महासंघ को भंग करके खेल के संचालन के लिए नए अधिकारियों की नियुक्ति करने का प्रयास किया। FIFA ने कहा है कि वे निलंबन तभी हटाएंगे जब सरकार अपने फैसले को रद्द करेगी। साथ ही फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष को दोबारा अधिकार देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here