FA Cup का सेमीफाइनल मैच देखने जा सकेंगे 4 हजार दर्शक
नई दिल्ली। करीब एक साल बाद इंग्लैंड के मशहूर फुटबॉल Stadium Wembley में इस महीने के अंत में फिर से दर्शक नजर आएंगे। Wembley Stadium में 90 हजार दर्शकों की बैठने की क्षमता है, लेकिन इसमें सीमित संख्या में दर्शकों को बैठने की अनुमति दी गई है। एफए कप सेमीफाइनल 18 अप्रैल को जबकि लीग कप फाइनल 25 अप्रैल को खेला जाएगा।
Sachin Tendulkar अस्पताल में भर्ती
सेमीफाइनल के लिए 4 हजार दर्शकों को दी अनुमति
लीस्टर और साउथम्पटन के बीच होने वाले एफए कप सेमीफाइनल के लिए इस राष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम में 4 हजार दर्शकों को आने की इजाजत दी गई है, जिसमें स्थानीय कर्मचारी भी शामिल किया गया है। वहीं मैनचेस्टर सिटी और टोटैनहैम के बीच होने वाले लीग कप फाइनल के लिए 8हजार दर्शकों को अनुमति दी गई है।लंदन के ब्रेंट काउंसिल ने स्थानीय निवासियों से इन दो मैचों के लिए अपनी रुचि दर्ज कराने के लिए कहा है। एफए कप सेमीफाइनल 18 अप्रैल को जबकि लीग कप फाइनल 25 अप्रैल को खेला जाएगा।
Miami Open: फाइनल में बार्टी, 13 महीने बाद Osaka की पहली हार
बायर्न म्यूनिख महिला चैंपियन्स लीग के सेमीफाइनल में
बायर्न म्यूनिख ने स्वीडन के क्लब रोसेनगार्ड को 1-0 से शिकस्त देकर महिला चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। जहां उसका मुकाबला चेल्सी से होगा। लिया शूलर ने 22वें मिनट में कारोलिन सिमोन के क्रास पर हेडर से गोल दागा। इस तरह से बायर्न ने क्वार्टर फाइनल चरण के दो मैचों में कुल 4-0 के योग से जीत हासिल की।
ब्राजील में कोरोना का कहर, Rio Open टेनिस टूर्नामेंट रद्द
सेमीफाइनल में पहुंच चुका है बार्सिलोना
बार्सिलोना पहले ही मैनचेस्टर सिटी को पराजितकर सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। यह स्पेनिश क्लब अंतिम चार में लियोन और पेरिस सेंट जर्मेन के बीच 18 अप्रैल को होने वाले मैच के विजेता से टक्कर लेगा। लियोन ने क्वार्टर फाइनल के पहले चरण का मैच 1-0 से जीता था। चेल्सी ने दो बार के चैंपियन वोल्फ्सबर्ग को मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। फाइनल 16 मई को स्वीडन के गोटेनबर्ग में खेला जाएगा।