Europa League : मैनचेस्टर युनाइटेड और टोटेनहैम की शानदार जीत

0
803
Europa League Manchester United and Tottenham stunning win Latest Sports News in Hindi
Advertisement

Europa League: टोटेनहैम ने वोल्फसबर्ग को 4-1 से दी शिकस्त 

बर्लिन। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने ब्रूनो फर्नाडिस के दो गोल की मदद से इटली में स्पेनिश टीम रीयाल सोसिडाड को 4-0 से पराजित किया। इसके साथ ही उसने Europa League फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए एक ओर कदम आगे बढ़ाने में सफलता अर्जित की। पहले राउंड का यह मैच गुरुवार को तूरिन में खेला गया।

IPL 2021: अब ऐसी होगी धोनी और विराट की टीम

टोटेनहैम ने वोल्फसबर्ग को हराया 

कोरोना वायरस से जुड़े ट्रेवल रिस्ट्रिक्शन के कारण कई मैचों के स्थानों में परिवर्तन किया गया है। इस वजह से Europa League में ब्रिटेन की कई टीमें अधिक प्रभावित हुईं। पुर्तगाल के बेनफिका को आर्सेनल की मेजबानी रोम में करनी पड़ी। यह मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। टोटेनहैम ने ऑस्ट्रियाई टीम वोल्फसबर्ग को हंगरी के बुडापेस्ट में 4-1 से करारी शिकस्त दी।

Vivo ही होगा IPL 2021 का टाइटर स्पाॅन्सर

होफेनहीम टीम भी हुई प्रभावित 

जर्मनी की होफेनहीम टीम भी ट्रेवल रिस्ट्रिक्शन के कारण प्रभावित हुई। उसने नार्वे की टीम मोल्डे के खिलाफ अपना मैच स्पेन में विल्लारीयाल क्लब के स्टेडियम में खेला। यह मैच 3-3 से बराबर रहा। विल्लारीयाल ने ऑस्ट्रिया में सेल्जबर्ग को 2-0 से हराया।

Champions League: PSG ने बार्सिलोना को 4-1 से धोया

Champions League में पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के कीलियन एम्बाप्पे ने शानदार प्रदर्शन किया। कीलियन एम्बाप्पे की हैटि्क के बदौलत ने चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 के पहले चरण में पेरिस सेंट जर्मेन ने बार्सिलोना को 4-1 से हरा दिया है। खेल के 27वें मिनट में मेसी ने पेनल्टी पर गोल दागकर बार्सिलोना को बढ़त दिलाई थी, लेकिन इसके बाद वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकें।

Europa League : मैनचेस्टर युनाइटेड और टोटेनहैम की शानदार जीत

13 मार्च को मडगांव में होगा ISL 2021 का खिताबी मुकाबला

मडगांव । मडगांव का जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (JLN) रिकॉर्ड तीसरी बार इंडियन सुपर लीग (ISL 2021) के फाइनल की मेजबानी करेगा। खिताबी मुकाबला 13 मार्च को होगा। लीग आयोजकों ने  इस संबंध में औपचारिक ऐलान किया। टूर्नामेंट के शिड्यूल के अनुसार ISL 2021 के पहले चरण के दो सेमीफाइनल मैच 5 और 6 मार्च को क्रमशः बेम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम और मडगांव के जेएलएन स्टेडियम में खेले जाएंगे। 8 और 9 मार्च को इन्हीं दोनों मैदानों पर ISL 2021 सेमीफाइनल का रिटर्न चरण खेला जाएगा। लीग चरण के मैच 28 फरवरी को खत्म हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here