Euro Cup: Moore के गोल से हारते-हारते बचा स्विट्जरलैंड, वेल्स से खेला ड्रॉ

0
483
Euro Cup Moore goal saves Switzerland, play draws against Wales latest sports news

बाकू। स्ट्राइकर कीफर मूर (Kieffer Moore) ने दूसरे हाफ में उपयोगी गोल करते हुए यहां यूरो कप के ग्रुप-एक के मैच में शनिवार को अपनी टीम वेल्स को स्विट्जरलैंड के खिलाफ हार से बचा लिया और मुकाबला 1-1 से ड्रॉ करा दिया। एक गोल से पिछड़ने के बाद लगा रहा था कि कप्तान गेरेथ बेल की टीम वेल्स की टूर्नामेंट में शुरुआत हार के साथ होगी लेकिन, मूर ने अहम गोल करते हुए टीम को बराबरी का अंक दिला दिया।

Copa America: शुरूआत से पहले ही कोरोना का कहर, वेनेजुएला के 12 सदस्य संक्रमित

स्टार स्ट्राइकर बेल के ऊपर टीम की वापसी कराने का काफी दबाव था लेकिन, मूर (Kieffer Moore) ने गोल करके उनको राहत पहुंचाई। हालांकि स्विस टीम के पास पहले हाफ में गोल करने के मौके थे लेकिन, वे इसका फायदा नहीं उठा सके। पहला हाफ गोलरहित रहा, लेकिन मूर को इस हाफ में गोल करने के मौके भी मिले। मूर ने बाक्स के अंदर से गोल करने का प्रयास किया, लेकिन स्विस गोलकीपर यान सोमेर ने अच्छा उसका बचाव किया।

Euro Cup: एरिक्सन मैदान पर बेहोश, डेनमार्क को फिनलैंड से मिली हार

दूसरे हाफ में गोल करने की शुरुआत स्विस टीम ने की जब 49वें मिनट में ब्रील एमबोलो ने वेल्स के डिफेंस में सेंध लगाते हुए गोल कर टीम को मैच में 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद मूर (Kieffer Moore) ने मोरेल की मदद से 74वें मिनट में गोल किया और टीम की मैच में वापसी करा दी। इस बीच, 85वें मिनट में स्विस खिलाड़ी गावर्नोविक ने गोल करके टीम को 2-1 से उपयोगी बढ़त दिला दी थी लेकिन, उनके इस गोल को वार की मदद से चेक किया गया और बाद में इसे आफ साइड के कारण अमान्य करार दिया गया।

French Open 2021: लाल बजरी की नई मल्लिका बनीं बारबोरा क्रेजसिकोवा

वहीं, इटली ने शुक्रवार देर रात को तुर्की पर 3-0 से शानदार जीत दर्ज की थी। इटली के लिए सभी गोल दूसरे हाफ में हुए। पहला गोल तुर्की के डिफेंडर मेरिह डोमिरल के 53वें मिनट में आत्मघाती गोल से हुआ जबकि अगले दो गोल स्टार स्ट्राइकर सिरो इमोबाइल (66वें मिनट) और लोरेंजो इनसिग्रे (79वें मिनट) ने किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here