लंदन। यहां के वेम्बली स्टेडियम में आज इंग्लैंड और इटली के बीच यूरो कप 2021 का फाइनल (Euro Cup Final) मुकाबला खेला जाएगा। इंग्लैंड पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। जबकि इटली एक बार यूरो कप का खिताब जीत चुकी है।
One more sleep 🏆🥰
🇮🇹🆚🏴🔜#EURO2020 pic.twitter.com/nGpdsHRYyb
— UEFA EURO 2020 (@EURO2020) July 10, 2021
पिछले 55 साल में इंग्लैंड ने 26 विश्व कप और यूरो चैंपियनशिप देखी जिनमें से सात में तो वे क्वालीफाई नहीं कर सके। डेनमार्क और यूनान जैसे छोटे देश भी खिताब जीतने में कामयाब रहे लेकिन, इंग्लैंड को नाकामी ही नसीब हुई। जर्मनी के खिलाफ यूरो 1996 सेमीफाइनल में निर्णायक पेनल्टी चूकने वाले साउथगेट कोच के तौर पर उस मलाल को मिटाना चाहते हैं।
🔥 EURO 2004
🔥 EURO 2020🏴 Make a combined XI from these line-ups… 👇#EURO2020 pic.twitter.com/IdeQiDllxi
— UEFA EURO 2020 (@EURO2020) July 10, 2021
इंग्लैंड की टीम ने ग्रुप स्तर के मैचों में उस तरह का प्रदर्शन नहीं किया था जिसकी उससे उम्मीद की जा रही थी लेकिन नाक आउट मैचों में कप्तान हैरी केन के फार्म में आने से टीम की किस्मत बदल गई। उसने सेमीफाइनल में डेनमार्क को हराकर Euro Cup Final का टिकट कटाया था। वहीं, इटली की टीम 33 मैचों से नहीं हारी और वह इस टूर्नामेंट ऐसी टीम बनकर उभरी है जिसका तोड़ अन्य विपक्षी टीमों के पास नहीं निकला है। सेमीफाइनल में टीम को स्पेन के खिलाफ जरूर पेनल्टी शूट आउट खेलना पड़ा लेकिन टीम वहां भी जीत हासिल करके खिताबी मुकाबले में पहुंची।
🇮🇹 Final preparations for Italy 💪#EURO2020 | #ITA pic.twitter.com/tvNiWf126z
— UEFA EURO 2020 (@EURO2020) July 10, 2021
इटली टूर्नामेंट में गोल तो कर ही रही है और साथ में उसका डिफेंस मजबूत है और इटली के इस किले में सेंध लगाना इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होगा। इसके अलावा इंग्लैंड मिडफील्ड में भी मजबूत है। इतालवी टीम मिडफील्ड में पूरी ताकत से खेलती हैं और इंग्लैंड की तुलना में वे इसमें काफी मजबूत हैं। मार्को वेराट्टी, जोर्गिहो और निकोलो बारेला से मिडफील्ड में अच्छे प्रदर्शन की फिर से आस रहेगी। इटली डिफेंस में मजबूत है और सेंटर-बैक लियोनार्डो बोनुची और जार्जियो चिएलिनी जैसे खिलाड़ियों से प्रशंसकों को Euro Cup Final में शानदार प्रदर्शन की आस रहेगी।