EPL: बर्फबारी के बीच जीती मैनचेस्टर सिटी, वेस्ट हैम को दी शिकस्त

0
437
Advertisement

मैनचेस्टर। EPL: मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ियों ने रविवार को यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) के मुकाबले के दौरान बहादुरी दिखाते हुए बर्फीली आंधी और वेस्ट हैम पर जीत दर्ज की। बर्फीली आंधी से मैच का शानदार नजारा देखने को मिल रहा था। सिटी के मैनेजर पेप गार्डियोला पिच से बाहर खिलाड़ियों को निर्देश देने से ज्यादा ठंड से कांपते हुए नजर आए। इस बर्फीली आंधी के कारण ही पीली गेंद से मैच खेला गया। इससे पहले सफेद गेंद से टीमें मैच खेलती हैं, लेकिन बर्फीली आंधी में गेंद की पहचान करना मुश्किल रहता है इसलिए रेफरियों ने पीली गेंद से मैच कराने का फैसला किया।

World Table Tennis Championships: क्वार्टरफाइनल में हारे मनिका-अर्चना कामथ

मैनचेस्टर सिटी के मिडफील्डर रोड्री ने कहा, “बर्फीली आंधी के बीच मैच खेलना काफी मुश्किल था और वेस्ट हैम के खिलाफ भी खेलना आसान नहीं होता है।” ज्यादा बर्फीली आंधी पहले हाफ में आई थी। हाफ टाइम के दौरान यह आंधी रुक गई थी और उस दौरान मैदानकर्मियों ने पूरी पिच को साफ किया। मैदानकर्मियों के पिच को साफ करने के कारण दूसरे हाफ की शुरुआत पांच मिनट देरी से हुई। मैनेजर पेप गार्डियोला ने कहा, “पहले हाफ में खेलना काफी मुश्किल था। मैं मैदानकर्मियों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मैच के लिए पिच तैयार की।”

Junior World Cup Hockey: पोलैंड को 8-2 से रौंद क्वार्टर फाइनल में भारत

मैनचेस्टर के लिए मैच की शुरुआत अच्छी रही और टीम के कप्तान इल्के गुंडोगन ने 33वें मिनट में गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। पहले हाफ में सिटी 1-0 से आगे रहा। दूसरे हाफ में स्थानापन्न खिलाड़ी फर्नाडो लुइस रोजा ने 90वें मिनट गोल करके सिटी को अहम बढ़त दिलाई लेकिन वेस्ट हैम के मैनएुल लजिनि इंजुरी समय (90+4वें मिनट) में गोल करके टीम का हार का अंतर ही कम कर पाए। इस जीत के बाद सिटी EPL के 13 मैचों में 29 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया जबकि चेल्सी इतने ही मैचों में 30 अंक लेकर शीर्ष पर है। वहीं, वेस्ट हैम 13 मैच खेलकर 23 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

IND vs NZ 1st Test Day 4: न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत, चौथे दिन तक स्कोर 4/1

वहीं, EPL में मैनचेस्टर युनाइटेड और चेल्सी के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रा पर समाप्त हुआ। जाडोन सांचो ने 50वें मिनट में गोल करके युनाइटेड का मैच में खाता खोल दिया लेकिन जार्ज जींये ने 69वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल करके चेल्सी की मैच में वापसी कराई और स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाई और मैच ड्रा पर समाप्त हुआ। तालिका में युनाइटेड 13 मैचों में 18 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here