Premiere League: ब्रेंटफोर्ड को 3-0 से हराया, जीत की पटरी पर लौटी Manchester United

0
443
English Premiere League Manchester United back on winning track after beating Brentford 3-0 latest sports news in hindi
Pic Credit: @ManUtd
Advertisement

नई दिल्ली। English Premiere League (इंग्लिश प्रीमियर लीग) में आज Manchester United (मैनचेस्टर यूनाइटेड) ने ब्रेंटफोर्ड को 3-0 से हराकर एकतरफा जीत हासिल की। यूके के ओल्ड ट्राफ्फोर्ड स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मैनचेस्टर के खिलाड़ियों ने ब्रेंटफोर्ड के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हुए लीग में जीत की पटरी पर वापसी की है। इससे पहले चेल्सी के साथ हुए मैच में Manchester United ने मुकाबले को 1-1 ड्रॉ कर दिया था।

Khelo India Games: प्रिया मोहन का धमाका दुती चंद को हराकर जीता गोल्ड मेडल

रोनाल्डो ने दागा लीग का 18वां गोल

Manchester United के नाम रहे इस मुकाबले में पहला गोल टीम के मिडफिल्डर ब्रूनो फर्नांडीस ने 9वें मिनट में ही दाग दिया। उन्हें यह गोल ऐ ईलांगा ने असिस्ट किया था। पहले हाफ में ब्रेंटफोर्ड के खिलाड़ियों ने अच्छा बचाव करते हुए मैनचेस्टर को बस यह एक ही गोल की बढ़त हांसिल करने दी।

Junior World Weightlifting Championship: हर्षदा ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया पहला गोल्ड

इसके बाद दूसरे हाफ में मैच के 61वें मिनट में Manchester United की ओर से रोनाल्डो ने पेनल्टी पर गोल कर टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी। इस मैच में रोनाल्डों को अपनी टीम का पूरा साथ मिला। विश्व के महानतम खिलाड़ियों में शुमार और 5 बार के बैलन डीृऑर विजेता क्रिस्टियानो रोनाल्डो का यह इस लीग का 18वां गोल था।

IPL 2022: आज पंजाब से जीता तो Gujarat Titans की प्ले ऑफ में एंट्री

रोनाल्डो के इस शानदार पेनल्टी गोल के बाद 72वें मिनट में टीम के डिफेंडर राफेल वराने ने मैच का तीसरा गोल कर अपनी टीम को 3-0 की अजेय बढ़त दिला दी। अंत में इसी स्कोर पर मैच समाप्त हुआ। राफेल वराने का यह इस लीग में पहला गोल था। इस जीत के साथ में अब Manchester United पॉइंट्स टेबल में 36 गेम में 58 अंकों के साथ में छठे स्थान पर आ गई है। वहीं, इस हार के साथ ब्रेंटफोर्ड 35 मैच में 40 अंको के साथ में 14वें स्थान पर आ गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here