लिवरपूल। इल्के गुंडोगन (49वें व 73वें मिनट) के दो गोल की मदद से रविवार को मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) ने लिवरपूल को 4-1 से हराकर English Premier League (EPL) की अंकतालिका में शीर्ष पर रहते हुए पांच अंकों की बढ़त हासिल कर ली। यह लीग में Manchester City की लगातार 10वीं जीत है, जबकि एनफील्ड में 2003 के बाद पहली जीत है। इस जीत के साथ पेप गॉर्डियोला की टीम सिटी 22 मैचों में 50 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है, जबकि दूसरे स्थान पर काबिज लिवरपूल के 23 मैचों में 45 अंक हैं।
Australian Open 2021: अंकिता रैना ने बनाई मुख्य ड्राॅ में जगह
हालांकि, गुंडोगन हले हाफ में पेनाल्टी पर चूक गए, लेकिन ब्रेक के बाद चौथे मिनट में ही उन्होंने सिटी को आगे कर दिया। वहीं, मुहम्मद सलाह (63वें मिनट) ने लिवरपूल को बराबरी दिला दी, जो कि लिवरपूल का इस साल घर में पहला गोल है। इसके बाद गुंडोगन और रहीम स्टर्लिग (76वें मिनट) ने तीन मिनट के अंदर दो गोल दागकर Manchester City को 3-1 से आगे कर दिया। अंतिम समय में फिल फोडेन (83वें मिनट) ने गोल कर सिटी की जीत के अंतर को 4-1 कर दिया।
Aish Barty की खिताबी जीत, रूस ने जीता ATP Cup
एवर्टन ने Manchester United को ड्रॉ पर रोका
डोमिनिक क्लेवर्ट लेविन के दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम के पांचवें मिनट में किए गए गोल की मदद से एवर्टन ने English Premier League (EPL) में Manchester United को 3-3 से ड्रॉ पर रोका। युनाइटेड ने इस कारण शीर्ष पर काबिज मैनचेस्टर सिटी की बराबरी पर पहुंचने का मौका गंवा दिया। सिटी के 21 मैचों में 47 और युनाइटेड के 23 मैचों में 45 अंक हैं।
Mohammed Shami फिट, तीसरे टेस्ट में हो सकती है वापसी
Manchester United के लिए एडिसन कवानी (24वें), ब्रूनो फनरंडिस (45वें) और स्कॉट मैकटोमिनी (70वें मिनट) ने गोल दागे। एवर्टन ने पहले हाफ में दो गोल से पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ के शुरू में तीन मिनट के अंदर दो गोल किए। एवर्टन को अब्दोलाय डोकोर ने 49वें मिनट में पहला गोल किया, जबकि जेम्स रोड्रिग्स ने 52वें मिनट में उसे बराबरी दिलाई थी। फुलहम और वेस्ट हैम के बीच मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा, जबकि एक अन्य मैच में न्यूकैसल ने साउथैंप्टन को 3-2 से हराया।