Durand Cup 2022: आज से शुरू होगा एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट

0
618
Durand Cup 2022 football tournament starts today Full Schedule Latest Updates live streaming

कोलकाता। Durand Cup 2022: एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप 2022 (Durand Cup 2022) का शुभारंभ आज से यहां के विवेकानंद युवा भारती (VYBK) स्टेडियम में होने जा रहा है। टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में मौजूदा चैंपियन एफसी गोवा और पिछले सीजन की उपविजेता टीम मोहम्मडन स्पोर्टिंग आमने-सामने होंगी।

वर्ष 1888 से शुरू हुए Durand Cup 2022 का यह 131वां संस्ककरण है। यह दुनिया की सबसे पुरानी घरेलू फुटबॉल प्रतियोगिता मानी जाती है। इस सीजन में डूरंड कप में 11 इंडियन सुपर लीग (ISL) टीम, 5 आई-लीग और 4 सशस्त्र बलों की टीमों समेत कुल 20 टीमें खिताब की दौड़ में शामिल होंगी। सभी टीमों को चार अलग-अलग ग्रुप में विभाजित किया गया है। प्रत्येक ग्रुप में टीमें सिंगल लेग राउंड रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे से भिड़ेंगी और हर ग्रुप की टॉप दो टीमें क्वार्टर-फाइनल खेलेंगी।

Asian Weightlifting Championship 2022 में हिस्सा नहीं लेंगे CWG 2022 के मैडलिस्ट वेटलिफ्टर्स

Durand Cup 2022 की टीमें और ग्रुप

ग्रुप एः एफसी गोवा, मोहम्मडन स्पोर्टिंग, जमशेदपुर एफसी, बेंगलुरु एफसी, इंडियन एयर फोर्स

ग्रुप बीः ईस्ट बंगाल, एटीके मोहन बागान, राजस्थान यूनाइटेड एफसी, मुंबई सिटी एफसी, इंडियन नेवी

ग्रुप सीः नेरोका एफसी, ट्राउ एफसी, चेन्नईयिन एफसी, आर्मी रेड, हैदराबाद एफसी,

ग्रुप डीः ओडिशा एफसी, केरला ब्लास्टर्स एफसी, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी, सुदेवा दिल्ली एफसी आर्मी ग्रीन

Chennai Super Kings से अलग हो सकते हैं रवींद्र जडेजा, IPL 2022 के बाद से संपर्क नहीं

यहां खेले जाएंगे मैच- 3 शहर, 5 स्टेडियम

– ग्रुप ए और बी के मैच कोलकाता के तीन स्टेडियम, साल्ट लेक, नैहाती स्टेडियम और किशोर भारती स्टेडियम में होंगे

– ग्रुप सी के मैच मणिपुर के इम्फाल में खुमान लम्पक स्टेडियम में होंगे।

– ग्रुप डी के मैचों की मेजबानी असम के गुवाहाटी में स्थित इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम करेगा।

– फाइनल मुकाबला 18 सितंबर को साल्ट लेक स्टेडियम में होगा।

NZ vs WI 3rd T-20: West Indies ने क्लीन स्वीप होने से बचाई सीरीज, न्यूज़ीलैंड को 8 विकेट से हराया

Durand Cup 2022 का शेड्यूल

16 अगस्त, मंगलवार
मोहम्मडन एससी बनाम एफसी गोवा – शाम 7ः00 बजे से

17 अगस्त, बुधवार
जमशेदपुर एफसी बनाम बेंगलुरु एफसी – दोपहर 2ः30 बजे से
नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी बनाम ओडिशा एफसी – शाम 5ः30 बजे से

18 अगस्त, गुरुवार
मुंबई सिटी एफसी बनाम इंडियन नेवी- दोपहर 3ः00 बजे से
नेरोका एफसी बनाम ट्राउ एफसी – शाम 6ः00 बजे से

19 अगस्त, शुक्रवार
एफसी गोवा बनाम इंडियन एयर फोर्स – दोपर 3ः00 बजे से
सुदेवा दिल्ली एफसी बनाम केरला ब्लास्टर्स एफसी – शाम 6ः00 बजे से

20 अगस्त, शनिवार
चेन्नईयन एफसी बनाम आर्मी रेड दृ दोपहर 3ः00 बजे से
एटीके मोहन बागान बनाम राजस्थान यूनाइटेड एफसी – शाम 6ः00 बजे से

21 अगस्त, रविवार
नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी बनाम आर्मी ग्रीन – दोपहर 3ः00 बजे से
मोहम्मडन एससी बनाम जमशेदपुर एफसी – शाम 6ः00 बजे से

22 अगस्त, सोमवार
ट्राउ एफसी बनाम हैदराबाद एफसी – दोपहर 3ः00 बजे से
ईस्ट बंगाल बनाम इंडियन नेवी – शाम 6ः00 बजे से

23 अगस्त, मंगलवार
ओडिशा एफसी बनाम केरला ब्लास्टर्स एफसी – दोपहर 3ः00 बजे से
बेंगलुरु एफसी बनाम इंडियन एयर फोर्स – शाम 6ः00 बजे से

24 अगस्त, बुधवार
आर्मी रेड बनाम नेरोका एफसी – दोपहर 3ः00 बजे से
एटीके मोहन बागान बनाम मुंबई सिटी एफसी – शाम 6ः00 बजे से

25 अगस्त, गुरुवार
आर्मी ग्रीन बनाम सुदेवा दिल्ली एफसी – दोपहर 3ः00 बजे से
ईस्ट बंगाल बनाम राजस्थान यूनाइटेड एफसी – शाम 6ः00 बजे से

26 अगस्त, शुक्रवार
हैदराबाद एफसी बनाम चेन्नईयन एफसी – दोपहर 3ः00 बजे से
जमशेदपुर एफसी बनाम एफसी गोवा – शाम 6ः00 बजे से

27 अगस्त, शनिवार
मोहम्मडन एससी बनाम इंडियन एयर फोर्स – दोपहर 3ः00 बजे से
नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी बनाम केरला ब्लास्टर्स एफसी – शाम 6ः00 बजे से

28 अगस्त, रविवार
ट्राउ एफसी बनाम आर्मी रेड – दोपहर 3ः00 बजे से
ईस्ट बंगाल बनाम एटीके मोहन बागान – शाम 6ः00 बजे से

29 अगस्त, सोमवार
मुंबई सिटी एफसी बनाम राजस्थान यूनाइटेड एफसी – दोपहर 3ः00 बजे से
ओडिशा एफसी बनाम सुदेवा दिल्ली एफसी – शाम 6ः00 बजे से

30 अगस्त, मंगलवार
नेरोका एफसी बनाम हैदराबाद एफसी – दोपहर 3ः00 बजे से
बेंगलुरु एफसी बनाम एफसी गोवा – शाम 6ः00 बजे से

31 अगस्त, बुधवार
केरला ब्लास्टर्स एफसी बनाम आर्मी ग्रीन – दोपहर 3ः00 बजे से
एटीके मोहन बागान बनाम इंडियन नेवी – शाम 6ः00 बजे से

1 सितंबर, गुरुवार
ट्राउ एफसी बनाम चेन्नईयन एफसी – दोपहर 3ः00 बजे से
जमशेदपुर एफसी बनाम इंडियन एयर फोर्स – शाम 6ः00 बजे से

2 सितंबर, शुक्रवार
नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी बनाम सुदेवा दिल्ली – दोपहर 3ः00 बजे से
मोहम्मडन एससी बनाम बेंगलुरु एफसी – शाम 6ः00 बजे से

3 सितंबर, शनिवार
आर्मी रेड बनाम हैदराबाद एफसी – दोपहर 3ः00 बजे से
ईस्ट बंगाल बनाम मुंबई सिटी एफसी – शाम 6ः00 बजे से

4 सितंबर, रविवार
आर्मी ग्रीन बनाम ओडिशा एफसी – शाम 6ः00 बजे से

5 सितंबर, सोमवार
राजस्थान यूनाइटेड एफसी बनाम इंडियन नेवी – दोपहर 3ः00 बजे से
नेरोका एफसी बनाम चेन्नईयिन एफसी – शाम 6ः00 बजे से

9 सितंबर, शुक्रवार
क्वार्टर-फाइनल 1ः ग्रुप ए की पहली टीम बनाम ग्रुप डी की दूसरी टीम

10 सितंबर, शनिवार
क्वार्टर-फाइनल 2ः ग्रुप डी की पहली टीम बनाम ग्रुप डी की दूसरी टीम

11 सितंबर, रविवार
क्वार्टर-फाइनल 3ः ग्रुप सी की पहली टीम बनाम ग्रुप बी की दूसरी टीम

12 सितंबर, सोमवार
क्वार्टर-फाइनल 4ः ग्रुप बी की पहली टीम बनाम ग्रुप सी की दूसरी टीम

14 सितंबर, बुधवार
Durand Cup 2022 सेमी-फाइनल 1

15 सितंबर, गुरुवार
Durand Cup 2022 सेमी-फाइनल 2

18 सितंबर, रविवार
Durand Cup 2022 फाइनल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here