नई दिल्ली। दिल्ली एफसी और बंगलूरू एफसी ने शनिवार को मोहन बागान मैदान पर 130वें डूरंड कप (Durand Cup 2021) फुटबॉल में ग्रुप सी के रोमांचक मैच को 2-2 से ड्रॉ खेला। दिल्ली एफसी के लिए विलिस डीऑन प्लाजा 58वें और 62वें मिनट में दोनों गोल किए, जबकि बंगलूरू एफसी के लिए शिव शक्ति एन 27वें और विद्यासागर सिंह 75वें मिनट में गोल किए।
IPL 2021: RCB की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं Virat, कोच ने दिया बड़ा बयान
चारों टीमों के पास अगले दौर में जगह बनाने का मौका
Durand Cup 2021 के तहत खेले गए इस मुकाबले के ड्रॉ होने से ग्रुप सी की चारों टीमों के पास अगले दौर में जगह बनाने का मौका है। मैच के 27वें मिनट में शिव शक्ति के गोल से बंगलूरू ने खाता खोला। मैच के 58वें मिनट में विलिस के शानदार हेडर से टीम ने स्कोर बराबर किया।
IPL 2021: विराट कोहली ने टीम के खिलाड़ियों के साथ की प्रैक्टिस
ड्रॉ मुकाबले से दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला।
त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रीय टीम के इस खिलाड़ी ने इसके चार मिनट में एक और गोल कर टीम को मैच में 2-1 से आगे कर दिया। दिल्ली की टीम बढ़त हासिल करने के बाद लय में थी लेकिन बंगलूरु के विद्यासागर ने हरमनप्रीत सिंह के शानदार पास को गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की। ड्रॉ मुकाबले से दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला।















































































