नई दिल्ली। दुनियाभर में अभी भी कहीं कोरोना (CORONA) की दूसरी लहर तो कहीं तीसरी लहर का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस कोरोना महामारी ने खेल जगत को भी पूरी तरह से प्रभावित किया है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कोपा अमेरिका(Copa America) फुटबॉल से जुड़े कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 82 हो गए हैं जबकि कुल 6926 टेस्ट कराए गए हैं।
क्या इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पारी की हार टाल पाएंगी Shafali Verma
चारों शहरों में मिले कोरोना के मामले
संक्रमित खिलाड़ियों या स्टाफ की संख्या 37 है। वहीं कर्मचारियों में 45 मामले सामने आए हैं। सभी चारों मेजबान शहरों रियो दि जिनेरियो, ब्रासीलिया, कुइबाआ और जोइआनिया में मामले मिले हैं। पहले टूर्नामेंट की मेजबानी कोलंबिया और अर्जेंटीना को करनी थी, लेकिन ऐन मौके पर इसका आयोजन ब्राजील में कराया गया।
RIP Milkha Singh: कोरोना ने देश से छीना फ्लाइंग सिख, राष्ट्रपति-पीएम ने दी भावुक विदाई
कोरोना से करीब पांच लाख मौतें
देश में कोरोना से करीब पांच लाख मौतें हो चुकी है और इस मामले में यह दुनिया में दूसरे स्थान पर है। पॉजिटिव पाए गए अधिकांश कर्मचारी ब्रासीलिया में थे, जहां ब्राजील ने पहले मैच में वेनेजुएला को 3-0 से हराया। वेनेजुएला ने कोरोना संक्रमण के दर्जन भर मामले आने के बाद दूसरे दर्जे की टीम उतारी थी।
RIP Milkha Singh: महान एथलीट ‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह का निधन
रियो दि जिनेरियो में भी मामले पाए गए
इसके अलावा रियो दि जिनेरियो में भी मामले पाए गए जिसमें अर्जेंटीना ने चिली से 1-1 से ड्रॉ खेला। कुछ मामले जोइआनिया में पाए गए जहां पराग्वे ने बोलिविया को 3-1 से शिकस्त दी। बोलिविया फुटबॉल संघ ने गुरुवार को अपने दो खिलाड़ियों के पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की थी। चिली की टीम ने भी कहा कि एक सदस्य पॉजिटिव पाया गया है लेकिन उसमें कोरोना के लक्षण नहीं है।