Champions League : मैनचेस्टर यूनाइटेड की हार में भी Ronaldo ने हासिल की यह बड़ी उपलब्धि 

0
321
Advertisement

नई दिल्ली। यूइएफए चैंपियंस लीग (UEFA Champions League) के पहले ग्रुप मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड को शिकस्त झेलनी पड़ी। हालांकि टीम के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैच में उतरने के साथ ही एक और खास उपलब्धि अपने नाम की। सात नंबर की जर्सी वाले रोनाल्डो ने BSC यंग बॉयज के खिलाफ मैच में उतरते ही लीग में सर्वाधिक 177 मैच खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उन्होंने इस मामले में रियल मेड्रिड के पूर्व खिलाड़ी इकेर कैसिलास बराबरी की।

IPL 2021: क्वारैंटीन में रोहित शर्मा ने शुरू की ट्रेनिंग, रविवार को होगी MI और CSK में भिड़ंत

रोनाल्डो ने हासिल की ये उपलब्धि

Champions League में सर्वाधिक मुकाबले खेलने के मामले में रोनाल्डो अब संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज हो गए हैं। जबकि जावी हर्नांडेज (151) तीसरे और लिओनेल मेसी (149) चौथे स्थान पर हैं। बता दें कि रोनाल्डो पहले से ही चैंपियंस लीग में सर्वाधिक 135 गोल और 42 असिस्ट करने वाले खिलाड़ी हैं। रोनाल्डो के नाम इसके अलावा कई और भी उपलब्धियां दर्ज हैं।

IPL से जुड़ेंगी दो नई टीमें, 17 अक्टूबर को होगा ऑक्शन 

मैनचेस्टर युनाइटेड को चखाया हार का स्वाद

स्विट्जरलैंड की यंग ब्वायज टीम ने सभी को चौंकाते हुए Champions League के पहले मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जेडन सांचो, पाल पोग्बा जैसे सितारों से सजी मैनचेस्टर यूनाइटेड को हार का स्वाद चखाया। यंग ब्वायज के लिए मैच के अंतिम  पलों में जार्डन सीबाचेउ ने गोल दागकर पासा पलट दिया।  इस तरह 12 साल बाद अपने पुराने क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए चैंपियंस लीग में रोनाल्डो ने गोल तो दागा, लेकिन वह 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

ICC Women’s ODI Rankings: भारतीय कप्तान मिताली राज शीर्ष पर कायम

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की शानदार शुरुआत

यंग ब्वायज के घर बर्न में खेले गए मैच में यूनाइटेड के लिए मैदान में उतरे क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने शानदार शुरुआत की। मैच के 13वें मिनट में ही बाक्स के बाहर से ब्रूनो फर्नांडीज के लंबी दूरी के पास पर गोल पोस्ट के नजदीक मौजूद रोनाल्डो ने शानदार गोल करके यूनाइटेड के लिए मैच में गोल का खाता खोला और स्कोर 1-0 कर दिया। यह गोल रोनाल्डो के करियर का चैंपियंस लीग में 135वां गोल बना।

35वें मिनट में किया गोल 

इसके बाद यूनाइटेड को एक झटका लगा और 35वें मिनट में उसके खिलाड़ी आरोन बिसाका ने यंग ब्वायज के खिलाड़ी क्रिस्टोफर मार्टिस परेरा का पैर दबा दिया और उन्हें इसके लिए सीधा रेड कार्ड दे दिया गया। इसके बाद दूसरे हाफ में भी 10 खिलाड़ियों के साथ उतरी युनाइटेड पर यंग ब्वायज के खिलाड़ियों ने आक्रामक रुख अपनाया और दबाव बनाना शुरू कर दिया। नतीजा यह रहा कि 66वें मिनट में यंग ब्वायज के लिए एंगामलेयु ने शानदार गोल करते स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।

यूनाइटेड ने किए दो बदलाव 

इसके ठीक बाद युनाइटेड ने दो बड़े बदलाव किए और 72वें मिनट में रोनाल्डो की जगह जेसी लिंगार्ड, जबकि ब्रूनो की जगह मेटिक को टीम में उतारा। हालांकि, 10 खिलाड़ियों वाली युनाइटेड पर यंग ब्वायज का पलड़ा भारी रहा और उसकी तरफ से मैच के अंतिम समय (90+5 मिनट) में जार्डन सीबाचेउ ने विकेटकीपर डेविड गिया को चकमा देते हुए दूसरा गोल किया और टीम को 2-1 से जीत दिला दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here