Champions League : जिदान की कोच के रूप में 30वीं जीत
नई दिल्ली। Champions League फुटबॉल के अंतिम-16 के दूसरे चरण में 13 बार की चैंपियन Real madrid की टीम ने अटलांटा को 3-1 से और कुल 4-1 के भारी अंतर से हरा दिया। और तीन साल बाद और रिकॉर्ड 36वीं बार क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने की सफलता प्राप्त की। Real madrid की टीम पिछले दो सत्र में अंतिम-16 में हार गई थी।
🤩 Introducing your 2020/21 quarter-finalists!
🏆 Predict the champion…#UCL pic.twitter.com/we74XekV76
— UEFA Champions League (@ChampionsLeague) March 17, 2021
Bosphorus Boxing Tournament: गौरव सोलंकी और सोनिया लाठेर अगले दौर में
बेंजेमा ने इस सत्र में अब तक किए 21 गोल
जिनेदिन जिदान की टीम के लिए करीम बेंजेमा , सर्गियो रोमास (60वें मिनट) और मार्को आसेंसियो (84वें मिनट) ने गोल किए। अटलांटा के लिए एकमात्र गोल खेले केे लुईस फर्नांडो मुरिएल ने 83वें मिनट में किया। बेंजेमा के इस सत्र में सभी मुकाबलों में 21 गोल कर चुके हैं जो अन्य खिलाड़ियों से 15 अधिक हैं।
All England Open 2021: 38 मिनट में जीती सिंधू , श्रीकांत और कश्यप बाहर
मैनचेस्टर सिटी ने बोरुसिया को दी शिकस्त
मैनचेस्टर सिटी ने बोरुसिया एम को 2-0 से और कुल 4-0 के अंतर से हराकर लगातार चौथी बार अंतिम आठ में जगह बनाई। यात्रा पर पाबंदी की वजह से मैनचेस्टर सिटी और बोरूसिया के बीच मैच बुडापेस्ट के पुस्कस अरेना में खेला गया। सिटी के लिए केविन डी ब्रूइन ने 12वें और गुंडोगन ने 18वें मिनट में गोल दागे। ब्रूइन ने अब तक सिटी के लिए 25 गोल आउटसाइड द बॉक्स किए हैं।यह प्रीमियर लीग के किसी भी खिलाड़ी की ओर से आउटसाइड द बॉक्स किए गए सबसे ज्यादा गोल हैं।
ICC Ranking : टी-20 के टॉप-5 में Virat की एंट्री
सिटी ने 25 में से 24 मैच जीते
सिटी ने अपने पिछले 25 मैचों में से 24 मैचों में जीत दर्ज की हैं और सिर्फ एक हारा है। सिटी ने इस सत्र समेत अपने पिछले सभी आठ सत्र में सभी मुकाबलों में मिलाकर 100 से ज्यादा गोल किए हैं। इंग्लिश टीमों में सिटी के अलावा सिर्फ मैनचेस्टर यूनाइटेड ही ऐसी टीम है जिसने 2004-05 से लेकर 2012-13 तक सभी सीजन में 100 से ज्यादा गोल किए थे।