Bundesliga: लेवांडोव्स्की ने  किया 300वां गोल, बायर्न म्यूनिख ने कोलन को दी शिकस्त

0
279

 नई दिल्ली। रॉबर्ट लेवांडोव्स्की (Robert Lewandowski)के हैट्रिक सहित रिकॉर्ड 300वें बुंदेसलीगा गोल की बदौलत बायर्न म्यूनिख ने कोलन को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से करारी शिकस्त दी। लेवांडोव्स्की (9वें, 62वें, 74वें मिनट) के तीन गोल के अलावा एक गोल कोरेंटिन टॉलिसो (25वें मिनट) ने दागा। लेवांडोव्स्की बायर्न के लिए बुंदेसलीगा में 300 या इससे अधिक गोल दागने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं। उनके अलावा थॉमस मूलर (365) ने ही यह मुकाम हासिल किया है। बायर्न की निगाह लगातार दसवें बुंदेसलीगा खिताब पर है। बायर्न के 19 मैचों में 15वीं जीत से 46 अंक हो गए हैं और वह शीर्ष पर बरकरार है। बोरुसिया डॉर्टमंड (40) दूसरे स्थान पर है।

India Open के फाइनल में पहुंचे Lakshya Sen, अब लोह कीन यू से होगी टक्कर 

रिकॉर्ड 66वें मैच में दागा गोल  

बायर्न ने लगातार 66वें मैच बुंदेसलीगा मैच में गोल कर क्लब का नया रिकॉर्ड भी बनाया। इससे पहले टीम ने फरवरी 2018 से फरवरी 2020 के लगातार 65 मैचों में गोल दागे थे।

Africa Cup of Nations : घाना और गैबॉन के खिलाड़ी मैदान पर भिड़े, जानिए वजह

म्बापे का 101वां लीग गोल

काइलियान म्बापे और थिलो केहरर के दम पर पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने फ्रेंच लीग वन फुटबॉल में ब्रेस्ट को 2-0 से शिकस्त देकर शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी और नेमार के बिना खेल रहे पीएसजी के लिए म्बापे ने 32वें और थिलो ने 53वें मिनट में गोल किए। म्बापे इस सत्र में कुल 19 जबकि लीग में दस गोल दाग चुके हैं। उनके फ्रेंच लीग के 126 मैचों में 101 गोल हो गए हैं।

लक्ष्य सेन ने जीता इंडिया India Open 2022 का एकल खिताब

लक्ष्य सेन ने India Open 2022 के एकल स्पर्धा का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। 20 वर्षीय लक्ष्य ने मौजूदा विश्व चैंपियन लोह कीन येव को सीधे सेटों में हराकर अपना पहला इंडिया ओपन खिताब जीता। विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले अल्मोड़ा के लक्ष्य पहली बार बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 इवेंट के फाइनल में पहुंचे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here