बेल्जियम का धमाका, पुर्तगाल को Euro Cup 2020 से किया बाहर

0
579
Belgium beats defending champion Portugal in Euro Cup 2020 latest breaking news
Advertisement

पुर्तगाल को 1-0 से हराकर Euro Cup 2020 के क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम

नई दिल्ली। अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए दुनिया की नंबर वन फुटबॉल टीम बेल्जियम ने मौजूदा चैंपियन पुर्तगाल को 1-0 से हराकर यूरोपियन चैंपियनशिप (Euro Cup 2020) के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। बेल्जियम की ओर से थोर्गन हजार्ड ने खेल के 42वें मिनट में मैच का एकमात्र गोल दागाए जो कि निर्णायक साबित हुआ। अब क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम का मुकाबला इटली से होगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच शुक्रवार को म्यूनिख में खेला जाएगा।

इस मुकाबले में पुर्तगाल के समर्थकों को कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो से बड़ी उम्मीदें थीं। रोनाल्डो के पास भी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे अधिक गोल करने का मौका था लेकिन वह इस मैच में उनका खाता खाली ही रहा। रोनाल्डो इस समय इंटरनेशनल फुटबॉल में 109 गोल दाग चुके हैं और वह ईरान के पूर्व स्ट्राइकर अली डेई के साथ बराबरी पर हैं। यूरो कप 2021 के इस मैच में 1-0 से पीछे होने के बाद पुर्तगाल को बराबरी करने के लिए कई मौके मिले, लेकिन टीम बेल्जियम की मजबूत रक्षापंक्ति को भेद नहीं सकी। मैच के दौरान रूबेन डायस के एक हैडर को बेल्जियम को गोलकीपर थिबॉट कर्टोइस ने बेहतरीन तरीके से बचा लिया।

पुर्तगाल का सपना टूटा

इस हार के साथ ही पुर्तगाल का लगातार दूसरी बार यूरो कप खिताब जीतने का सपना टूट गया है। जबकि बेल्जियम की टीम ने खिताब (Euro Cup 2020) जीतने के अपने अभियान को पूरा करने की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है। बेल्जियम करीब 41 साल से यूरो कप फाइनल में नहीं पहुंचा है। आखिरी बार साल 1980 में बेल्जियम फाइनल में पहुंचा था, तब उसे खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

Wimbledon 2021 आज से, इन दिग्गजों में होगी खिताबी होड़

बेल्जियम का Euro Cup 2020 में शानदार प्रदर्शन

बेल्जियम का Euro Cup 2020 में शानदार प्रदर्शन जारी है। बेल्जियम टीम इस समय कितनी शानदार फार्म में है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टीम ने इस टूर्नामेंट में अभी तक चारों मैचों में जीत दर्ज की है। इसके अलावा उसने टूर्नामेंट के सभी 10 क्वालीफायर मुकाबलों में भी जीत हासिल की। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में नेशंस लीग के दौरान बेल्जियम की टीम फुटबॉल से हारी थी उसके बाद से यह टीम अब तक लगातार 13 मैचों में जीत चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here