नई दिल्ली। स्वीडन के गोथेनबर्ग में रविवार रात को खेले गए फाइनल में बार्सिलोना ने चेल्सी को 4-0 से मात देकर पहली बार UEFA वुमन्स चैंपियन्स लीग (UEFA Women’s Champions League) का खिताब जीत लिया। बार्सिलोना ने ये चारों गोल पहले हाफ में दागे। टीम इससे पहले दो साल पहले भी फाइनल में पहुंची थी। तब उसे लियोन ने 4-1 से मात दी थी
Corona का साया, फिर टल सकती है भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज
ऐसे पहली टीम बनीं बार्सिलोना
2016 से 2020 तक लगातार 5 खिताब जीतने वाली लियोन टीम को इस बार क्वार्टरफाइनल में हार झेलनी पड़ी थी। इसके साथ ही बार्सिलोना टीम मेन्स और वुमन्स दोनों कैटेगरी में चैम्पियंस लीग खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई। बार्सिलोना मेन्स टीम 1992, 2006, 2009, 2011 और 2015 में 5 बार ये खिताब जीत चुकी है।
Cricket : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी ने किया संन्यास का ऐलान
शुरुआत से ही चेल्सी की टीम बैकफुट पर रही
चेल्सी की टीम मैच के शुरुआत से ही बैकफुट पर रही। मैच के 14वें मिनट तक चेल्सी 2-0 से पीछे हो गई। पहले कुछ सेकंड में ही बार्सिलोना टीम ने काउंटर अटैक किया। लिके मार्टेस के शॉट को ल्यूपोल्ज ने किर्बी की मदद से गोल में तब्दील कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। मैच के 14वें मिनट में एलेक्सिया पुटेलस ने पेनल्टी को गोल में तब्दील कर टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।
जापान ने Tokyo Olympic को देखते हुए कोरोना वायरस आपातकाल को बढ़ाया
ऐसे जीता बार्सिलोना ने खिताब
20वें मिनट में बोनमती ने गोलकीपर एन-कैटरिन बर्जर को चकमा देते हुए बार्सिलोना के लिए तीसरा गोल दागा। वहीं 36वें मिनट में ग्राहम हेन्सन ने टीम के लिए चौथ गोल किया। दूसरे हाफ में दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं हो सका। इस तरह बार्सिलोना ने 4-0 से चेल्सी को मात देकर खिताब जीत लिया।
11 साल बाद बार्सिलोना वुमन्स टीम को मिली फाइनल में बड़ी जीत
बार्सिलोना वुमन्स टीम UEFA चैम्पियंस लीग खिताब जीतने वाली पहली स्पेनिश महिला क्लब टीम है। 2009-10 के बाद से 4-0 की जीत फाइनल में मिली सबसे बड़ी जीत है। हार के बाद चेल्सी की डिफेंडर मिली ब्राइट ने बीटी स्पोर्ट से कहा- यह हमारे लिए निराशाजनक है। हम खेल के शुरुआत से ही पिछड़ गए और हमने मैच में शुरुआत वैसा नहीं कर पाए जैसा हम चाहते थे।