Afc Women’s Asian Cup Football: 2022 में भारत करेगा मेजबानी

0
871
Advertisement

Afc Women’s Asian Cup: 20 जनवरी से 6 फरवरी तक चलेगा टूर्नामेंट 

नई दिल्ली। Afc Women’s Asian Cup की मेजबानी 2022 में भारत करेगा। 20 जनवरी से 6 फरवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 18 दिनों में 25 मैच खेले जाएंगे। गुरूवार को एश्यिाई फुटबाॅल परिसंघ ने टूर्नामेंट का पूरा शिड्यूल जारी किया।

परिसंघ के अनुसार Afc Women’s Asian Cup में कुल 12 टीमें भाग लेंगी। जिन्हें 4 ग्रुप्स में बांटा गया है। पिछले आयोजन में 8 टीमों ने शिरकत की थी। महत्वपूर्ण बात यह है कि यह टूर्नामेंट 2023 में होने वाले फीफा महिला विश्व कप का क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट भी है।

Afc Women’s Asian Cup 2022 का क्वालिफायर राउंड 13 से 25 सितंबर तक चलेगा। 4 टीमों को पहले ही टूर्नामेंट में प्रवेश मिल गया है। इनमें टाॅप 3 रैंकिंग वाली टीमें जापान, ऑस्ट्रेलिया और चीन शामिल है। जबकि चैथी टीम के तौर पर मेजबान भारत को प्रवेश दिया गया है। बाकी 8 टीमें क्वालिफिकेशन राउंड के माध्यम से एशिया कप के लिए क्वालिफाई करेंगी।

World Tour Finals: दूसरा मैच भी हारे सिंधू और श्रीकांत

अखिल भारतीय फुटबाॅल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने इस आयोजन की मेजबानी मिलने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि एशिया कप से सत्र की शुरूआत होने जा रही है। यह इस मायने में भारतीय महिला फुटबाॅल के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है कि भारत में दो बड़े टूर्नामेंट्स का आयोजन किया जाना है। गौरतलब है कि Asian Cup के साथ ही फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप भी अगले साल भारत में ही होना है।

एएफसी महासचिव डाटो विंडसर जॉन ने कहा, ‘भारत में पिछले कुछ साल में फुटबॉल का काफी विकास हुआ है। हमें यकीन है कि भारतीय फुटबॉल के सुनहरे सफर में Afc Women’s Asian Cup 2022 बड़ा कदम होगा। इससे आने वाली पीढ़ी की महिला फुटबॉलरों को प्रेरणा मिलेगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here