Football टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी, 27 मई को निकलेगा ड्रा
नई दिल्ली। एशियाई Football परिसंघ (AFC) और स्थानीय आयोजन समिति ने शुक्रवार को भारत में होने वाले 2022 AFC महिला एशिया कप फुटबाॅल के कार्यक्रम की पुष्टि कर दी। टूर्नामेंट का आयोजन 20 जनवरी से 6 फरवरी, 2022 तक देश के तीन स्टेडियम्स में किया जाएगा।
महिलाओं के इस Football टूर्नामेंट के मैचों के आयोजन की जिम्मेदारी नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम, अहमदाबाद के ट्रांसस्टेडिया और भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम को सौंपी गई है। AFC महिला एशियन कप इंडिया 2022 के लिए क्वालीफायर मलेशिया के कुआलालंपुर में एएफसी हाउस में 27 मई, 2021 को होने वाले ड्रॉ के साथ 13 से 25 सितंबर, 2021 तक आयोजित किए जाएंगे।
3️⃣ host cities. 3️⃣ stadiums for #WAC2022 have been confirmed!
📍 DY Patil Stadium, Navi Mumbai
📍 TransStadia, Ahmedabad
📍 Kalinga Stadium, Bhubaneswarhttps://t.co/w11iSEYvei— #AsianCup2023 (@afcasiancup) March 26, 2021
AFC के महासचिव दातो विंडसर जॉन ने इस अवसर पर कहा कि इस टूर्नामेंट से भारत में महिला फुटबाॅल का स्तर और बेहतर हो जाएगा। उन्होंने कहा, एशिया में महिला फुटबॉल विश्व स्तरीय है और अखिल भारतीय Football महासंघ (AIFF) और एएफसी ने मैचों के आयोजन के लिए भारत के सबसे बेहतरीन स्टेडियमों का चयन किया है। इससे टूर्नामेंट के नाम के अनुसार आयोजन हो सकेगा।
India vs England: इंग्लैंड की 6 विकेट से रिकॉर्ड जीत
बुनियादी ढांचे को उन्नत किया- पटेल
AIFF के अध्यक्ष और फीफा परिषद के सदस्य प्रफुल्ल पटेल ने इस आयोजन के बारे में कहा, हम एएफसी महिला एशियन कप इंडिया 2022 के साथ नए साल की शुरुआत करने के लिए उत्साहित हैं। हमने अहमदाबाद, भुवनेश्वर और नवी मुंबई में अपने Football के मौजूदा बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के लिए बहुत काम किया है। उन्होंने कहा, नवी मुंबई स्टेडियम फीफा अंडर-17 विश्व कप का 2017 में शानदार आयोजन कर चुका है, हम अगले साल दो महिला टूर्नामेंटों के माध्यम से भुवनेश्वर और अहमदाबाद के साथ खेलों को भी नई जगहों पर ले जा रहे हैं।
New Zealand VS Bangladesh : न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को तीसरे वनडे में हराया, 3-0 से जीती सीरीज
इन स्टेडियम्स पर होना है आयोजन
डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई– मुंबई के बाहरी इलाके में स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम का उद्घाटन 2008 में किया गया था। स्टेडियम की दर्शक क्षमता 37,900 दर्शकों की क्षमता है। अगर इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स की बात करें तो यह स्टेडियम 2017 में आयोजित फीफा अंडर-17 विश्व कप के छह आयोजन स्थलों में से एक था। महिला एशियन कप Football का भी सबसे बड़ा ग्राउंड यही होगा।
3️⃣ host cities
3️⃣ stadiums
Jan 20 – Feb 6, 2022See you in 🇮🇳 India at the #WAC2022!
READ: https://t.co/ufLZ1csVSO pic.twitter.com/Lu5S2NaCzp
— #AsianCup2023 (@afcasiancup) March 26, 2021
ट्रांसस्टेडिया स्टेडियम, अहमदाबाद- अहमदाबाद में ट्रांसस्टेडिया अपेक्षाकृत नया स्टेडियम है क्योंकि 7 अक्टूबर 2016 को इसका उद्घाटन किया गया था। बहु-सुविधा, परिवर्तनीय स्टेडियम, इंटरकांटिनेंटल कप के दूसरे संस्करण की मेजबानी कर रहा है और इसकी क्षमता 20,000 दर्शकों की है। चेन्नईयिन एफसी के लिए दो एएफसी कप मैचों की मेजबानी के अलावा, यह 2016 में एक कबड्डी विश्व कप की मेजबानी भी कर चुका है।
कलिंग स्टेडियम, भुवनेश्वर- पिछले कुछ सालों में खेल गतिविधियों के लिए कलिंग स्टेडियम देश का सबसे बड़ा सेंटर बनता जा रहा है। स्टेडियम ने आई-लीग, इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) और सुपर कप जैसी घरेलू Football प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा चुका है। स्टेडियम की दर्शक क्षमता 15 हजार दर्शकों की है।