लवलीना के पोस्ट पर हरकत में सरकार, खेलमंत्री ने दिए IOA को निर्देश, तुरंत निपटाएं मामला

0
171
Indian Government in action on Lovlina's post, Sports Minister gave instructions to IOA, settle the matter immediately

नई दिल्ली। Lovlina Borgohain: टोक्यो ओलंपिक मैडलिस्ट बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) के ट्वीट ने दिल्ली से लेकर बर्मिंघम (इंग्लैंड) तक हड़कंप मचा दिया है। लवलीना ने सोशल मीडिया पर जैसे ही खेल गांव में मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया, दिल्ली में खेल मंत्रालय से लेकर बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) के आयोजक तक हरकत में आ गए। भारतीय खेल मंत्रालय ने इस मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) से संपर्क किया और मामले में हस्तक्षेप करने को कहा। इसके साथ ही आईओए को कॉमनवैल्थ फैडरेशन से भी इस प्रकरण में बात करने के निर्देश दिए गए हैं।

दरअसल, रविवार की रात बर्मिंघम स्थित कॉमनवेल्थ गेम्स बर्मिंघम के मुख्य खेल गांव के वेलकम सेंटर में आयरलैंड से पहुंची पूरी भारतीय बॉक्सिंग टीम को मान्यता कार्ड जारी कर दिए गए। लेकिन लवलीना (Lovlina Borgohain) की कोच संध्या गुरुंग को कार्ड नहीं दिया गया। इस कारण उन्हें खेल गांव के नजदीक ही एक होटल में ठहराना पड़ा। सोमवार की सुबह लवलीना को तैयारी कराने के लिए संध्या खेल गांव के मुख्य द्वार पर पहुंचीं, लेकिन उनके पास मान्यता कार्ड नहीं होने के चलते उन्हें सिक्योरिटी गार्ड ने खेल गांव में नहीं घुसने दिया। संध्या लगातार प्रयास करती रहीं लेकिन लवलीना को उनके साथ अभ्यास की अनुमति नहीं दी गई और एक तरह से लवीना की ट्रेनिंग बंद हो गई।

इस पर नाराज लवलीना (Lovlina Borgohain) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर अपनी परेशानी बयां की। हालांकि उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन यह साफ तौर पर कहा कि उन्हें यहां पर मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा है। इस पोस्ट के सामने आते ही देशभर में हड़कंप मच गया। दरअसल, लवीना ने भारत को टोक्यो ओलंपिक बॉक्सिंग में पदक दिलाया था और वो बर्मिंघम कॉमनवैल्थ गेम्स में भी गोल्ड की प्रबल दावेदार हैं।

तुरंत एक्शन में आए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

लवलीना का पोस्ट सामने आते ही केंद्र सरकार इस मामले में हरकत में आई और मोर्चा संभाला केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने। वो अब इस मामले को खुद संभाल रहे हैं। उन्होंने मंत्रालय के अधिकारियों को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के संपर्क में रहने और जल्द से जल्द इस मुद्दे को हल करने का निर्देश दिया है।

Commonwealth Games: बॉक्सर लवलीना ने लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप, कहा- आठ दिन पहले मेरी ट्रेनिंग रोकी

वहीं, इस मामले में पर लवलीना (Lovlina Borgohain) की कोच संध्या गुरुंग की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। संध्या ने कहा- हम उम्मीद करते हैं कि हमारे सभी मुक्केबाज पदक लाएंगे। खिलाड़ी हमेशा चाहते हैं कि उनके कोच उनके साथ रहें। मैं लवलीना को प्रशिक्षित नहीं कर पा रही हूं, क्योंकि मुझे खेल गांव में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। मुझे उम्मीद है कि आज यह समस्या हल हो जाएगी, वरना मैं उसे ट्रेनिंग नहीं दे पाऊंगी।

विश्व एथलेटिक्स के बाद अब Neeraj Chopra की नजरें डायमंड लीग खिताब पर

वहीं, भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम के कोच भास्कर भट्ट ने कहा है कि लवलीना (Lovlina Borgohain) की कोच अब टीम के साथ हैं और सभी समस्या का समाधान बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) और आईओए (IOA) ने कर लिया है। हमारे सभी मुक्केबाज आगामी राष्ट्रमंडल खेलों के लिए तैयार हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे सभी खिलाड़ी देश के लिए पदक लाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here