बर्मिंघम। Commonwealth Games (कॉमनवेल्थ गेम्स) में भारत के पदकों का खाता खुल चुका है। कुल 5 गोल्ड मैडल्स सहित 13 पदक अभी तक भारत के खाते में आ चुके हैं। मैडल इवेंट्स का आज छठा दिन है। ऐसे में अब यह सवाल भी उठने लगा है कि क्या भारत 2018 में अमेरिका के गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) के मैडल्स के आंकड़े को पार कर पाएगा। गोल्ड कोस्ट में भारत ने 26 गोल्ड के साथ 20 सिल्वर और इतने ही ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 66 पदक अपने नाम किए थे। पदकों की सूची में भारत ऑस्ट्रेलिया (198) और इंग्लैंड (136) के बाद तीसरे पायदान पर रहा था।
CWG 2022: आज सौरव घोषाल दिला सकते हैं स्क्वैश में कांस्य पदक, रात 9.30 बजे मैच
भारत को सबसे बड़ा नुकसान शूटिंग के बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा नहीं होने के कारण हुआ है। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में शूटिंग शामि नहीं है। इसकी वजह संसाधनों की कमी बताई जा रही है। शूटिंग कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑप्शनल स्पोर्ट की लिस्ट में है। भारत ने शूटिंग में हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 2018 में भारतीय शूटर्स ने कुल 16 मेडल अपने नाम किए थे और मेडल टैली में भारत को तीसरे स्थान तक पहुंचाया था।
CWG 2022: निकहत जरीन और लवलीना आज उतरेंगी बॉक्सिंग रिंग में, ये है छठे दिन भारत का पूरा शिड्यूल
इन खेलों में मिलें हैं भारत को सर्वाधिक पदक
राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने शूटिंग, वेटलिफ्टिंग और रेसलिंग में शानदार प्रदर्शन किया है। अब तक शूटिंग में भारत 63 गोल्ड के साथ 135 पदक, वेटलिफ्टिंग में 43 गोल्ड के साथ 125 पदक और रेसलिंग में 43 गोल्ड के साथ 102 पदक जीत चुका है। 503 में से 362 मेडल तो भारत ने इन्हीं तीन खेलों में जीते हैं। लेकिन इस बार समस्या यह है कि शूटिंग तो खेलों का हिस्सा नहीं है और वेटलिफ्टिंग में पदकों की संख्या गोल्ड कोस्ट 2018 से कम हो सकती है।
CWG 2022: बैडमिंटन में भारत को मिला सिल्वर, मिक्स्ड टीम इवेंट के फाइनल में मलेशिया से हारे
इन खेलों में मिलें हैं भारत को सर्वाधिक पदक
राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) में भारत ने शूटिंग, वेटलिफ्टिंग और रेसलिंग में शानदार प्रदर्शन किया है। अब तक शूटिंग में भारत 63 गोल्ड के साथ 135 पदक, वेटलिफ्टिंग में 43 गोल्ड के साथ 125 पदक और रेसलिंग में 43 गोल्ड के साथ 102 पदक जीत चुका है। 503 में से 362 मेडल तो भारत ने इन्हीं तीन खेलों में जीते हैं। लेकिन इस बार समस्या यह है कि शूटिंग खेलों का हिस्सा नहीं है। हालांकि वेटलिफ्टिंग में पदकों के जीतने का सिलसिला बरकरार है। 2018 में भारतीयों ने पांच गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज सहित कुल नौ मैडल हासिल किये थे। जबकि इस बार अभी तक भारत 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज सहित 8 पदक वेटलिफ्टिंग में जीत चुका है।
CWG 2022: भारतीय पुरुष टीम ने टेबल टेनिस में जीता गोल्ड, वेटलिफ्टिंग में विकास ठाकुर को सिल्वर
2010 में भारत का रहा था सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
भारत को एक बार राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) की मेजबानी करने का मौका मिला था और उस दौरान टीम इंडिया सबसे ज्यादा मेडल अपने नाम करने में सफल रही थी। 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन दिल्ली में हुआ था और भारत ने कुल 101 मेडल जीते थे। इसके अलावा भारत कभी 100 का आंकड़ा छूने में कामयाब नहीं रहा।