बर्मिंघम। CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के आखिरी दिन भारत को लगातार गोल्ड मैडल मिल रहे हैं। पहले बैडमिंटन में लक्ष्य और सिंधू ने गोल्ड जीते। अब बैडमिंटन के मेंस डबल्स में चिराग और सात्विक की जोड़ी ने भारत को गोल्ड दिलाया। इसके तुरंत बाद टेबल टेनिस से भी अच्छी खबर आई। भारत के अचिंता शरथ कमल ने मेंस सिंगल्स का गोल्ड मैडल जीत लिया है। भारत के गोल्ड मैडल्स की संख्या अब 22 हो गई है।
🥇KAMAL KA KAMAAL🔥@sharathkamal1 🏓wins against Liam (ENG) (4-1) (11-13, 11-7, 11-2, 11-6, 11-8) in the #TableTennis Men’s Singles event at the #CommonwealthGames2022
With this win, Sharath Kamal has bagged an overall 7🥇 medals at the CWG in different categories🤩 pic.twitter.com/OC3vBo47iS
— SAI Media (@Media_SAI) August 8, 2022
टेबल टेनिस के मेंस सिंगल्स का गोल्ड मैडल भारत के अचिंता शरथ कमल ने जीत लिया है। शरथ ने फाइनल में इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड को 4-1 से शिकस्त दी। फाइनल का पहला गेम पिचफोर्ड ने जीतकर उलटफेर का संकेत दिया था। लेकिन इसके बाद रंग में शरथ ने अगले 4 गेम लगातार जीतकर मैच और गोल्ड मैडल अपने नाम किया। यह आज के दिन का तीसरा गोल्ड मैडल है। इससे पहले बैडमिंटन में पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन अपने-अपने फाइनल मुकाबले जीतकर गोल्ड मैडल हांसिल कर चुके हैं।
इंग्लैंड के पिचफोर्ड ने पहला गेम नजदीकी मुकाबले में 13-11 से अपने नाम किया। उस समय पिचफोर्ड अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे। लेकिन दूसरे गेम के साथ ही शरथ कमल ने अपना गियर बदला और अगले 4 गेम लगातार जीतकर मैच और गोल्ड मैडल को 11-13, 11-7, 11-2, 11-6, 11-8 के स्कोर से अपने नाम कर लिया। यह CWG 2022 में भारत के खाते का 21वां गोल्ड मैडल है।
HISTORY CREATED- DYNAMIC DUO ON A ROLL🔥
🥇 @satwiksairaj / @Shettychirag04 are VICTORIOUS over their English opponents with a score of 0-2 at the #CommonwealthGames2022🥇
This is the 1️⃣st ever Indian Men’s Doubles Badminton 🥇 Medal in the #CWG🤩
Brilliant Feat! #Cheer4India pic.twitter.com/xR9Cr9bx5x
— SAI Media (@Media_SAI) August 8, 2022
CWG 2022: बैडमिंटन में चिराग-सात्विक की जोड़ी ने जीता स्वर्ण
बैडमिंटन में भारतीय जोड़ी ने इंग्लैंड की जोड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है। मेंस डबल्स में सात्विक साइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने फाइनल मुकाबला जीता। गोल्ड मेडल मैच में भारतीय जोड़ी ने सीन वेंडी और वेन लेन की इंग्लैंड की जोड़ी को 21-15, 21-13 से हराया। यह बैडमिंट में आज भारत का तीसरा गोल्ड मैडल रहा।
CWG 2022 Badminton: सिंधू के बाद अब लक्ष्य सेन बने गोल्डन ब्वॉय, भारत को मिला 20वां स्वर्ण पदक
CWG 2022: आज इन खिलाड़ियों ने जीता पदक–
– लक्ष्य सेन ने जी यांग को 19-21, 21-9, 21-16 से शिकस्त देकर मेंस सिंगल्स बैडमिंटन का गोल्ड मैडल जीता।
– पीवी सिंधू ने मिशेल ली को 21-15, 21-13 के अंतर से हराकर वुमेंस सिंगल्स बैडमिंटन का गोल्ड मैडल जीता।
CWG 2022 Badminton: पीवी सिंधू ने जीता कॉमनवेल्थ सिंगल्स में पहला गोल्ड, भारत को 19वां स्वर्ण पदक
CWG 2022 में भारत के पदकवीर
20 गोल्ड मैडल: मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश फोगाट, नवीन, भाविना (पैरा टेबल टेनिस), नीतू घणघस, अमित पंघाल, एल्डहॉस पॉल, निकहत जरीन, शरत कमल-श्रीजा अकुला, पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन।
CWG 2022 Cricket: गोल्ड छूटा लेकिन जीता दिल, क्रिकेट में बेटियों ने जीता सिल्वर, 9 रन से हारीं फाइनल
15 सिल्वर मैडलः संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अब्दुल्ला अबोबैकर, शरत और साथियान, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, सागर।
CWG 2022: निकहत जरीन ने जीता भारत के लिए एक और गोल्ड, बॉक्सिंग में तीसरा स्वर्ण पदक
22 ब्रॉन्ज मैडलः गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी, सौरव घोषाल-दीपिका, किदांबी श्रीकांत, त्रिषा-गायत्री।