जब एक दिन में ठोंक दिए 721 रन

0
345

नई दिल्ली। टी-20 ने क्रिकेट को बल्ले की ओर मोड़ दिया है। अब गेंद और बल्ले में जंग नहीं बल्कि बल्ले से गेंद की पिटाई देखने को ज्यादा मिलती है। लेकिन अगर आप सोचते हैं कि क्रिकेट आजकल की कुछ ज्यादा तेज हैं तो आपको एक ऐसे मैच के बारे में बताते हैं कि जिसकी रफ्तार सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। यह मैच खेला गया था आज से 72 साल पहले।
अगर आपसे पूछा जाए कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक दिन में कितने रन बन सकते हैं तो आप 300 या ज्यादा से ज्यादा 400 रनों की बात करेंगे। पर हम आपसे कहें कि एक ही दिन में 721 रन बने थे। और वह भी सन 1948 में, तो आप शायद हैरान हो जाएं। लेकिन यह बात पूरी तरह से सही है।
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की काउंटी एसेक्स के खिलाफ सदन-ऑन-सी पर खेले गए मुकाबले के पहले दिन 15 मई 1948 को एक ही दिन में 721 रन बना दिए। ये रन बने 129 ओवर में। यह रेकॉर्ड आज तक कायम है और शायद आगे भी इसका टूटना मुश्किल है। इसमें डॉन ब्रैडमैन ने सिर्फ 125 मिनट में 187 रन बनाए। लॉक्सटन ने 120, सैगर्स ने 104 नाबाद, बिल ब्राउन ने 153 ओपनर बार्नेस ने 79 रन की पारी खेली थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने मैच के दूसरे ही दिन एसेक्स को सिर्फ 83 और 187 रनों पर समेट दिया था। ऑस्ट्रेलियाई को पारी और 451 रन से जीत हासिल हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here