गेल ने सरवन को बताया कोरोना से भी बुरा

0
606
sarwan-gayle
Advertisement

शिकायत के बाद हरकत में इंडीज क्रिकेट बोर्ड, कार्रवाई की तैयारी

जमैका टीम में भागीदारी को लेकर हुआ दोनों खिलाड़ियों में विवाद

sarwan gayle

किंगस्टन। अपने साथी खिलाड़ी रामनरेश सरवन की तुलना कोरोना से करना क्रिस गेल को भारी पड़ सकता है। इस संबंध में औपचारिक शिकायत के बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज (वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड) गेल के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के प्रमुख रिकी स्किरिट ने कहा कि क्रिस गेल को रामनरेश सरवन के खिलाफ कड़ी बयानबाजी करने के लिए सजा भुगतनी पड़ सकती है, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे इस करिश्माई बल्लेबाज के शानदार करियर का अंत नहीं होगा। चालीस वर्षीय गेल को कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) की फ्रैंचाइजी सेंट लूसिया जोक्स ने 2020 सत्र के लिए अनुबंधित किया है।

गेल ने अपने पूर्व साथी सरवन को ‘कोरोना वायरस से भी बुरा’करार दिया। उन्होंने सरवन पर आरोप लगाया कि उन्होंने उन्हें सीपीएल की टीम जमैका तल्लावाह से बाहर करने की साजिश रची। स्किरिट ने कहा कि हालांकि यह आपसी मतभेद है लेकिन उन्हें नहीं लगता कि यह विवाद जल्दी समाप्त होगा। उन्होंने ‘जमैका ग्लीनर’ से कहा, ‘मुझे विश्वास है कि इस समय क्रिस और सीपीएल के बीच किसी तरह की चर्चा चल रही है क्योंकि सीपीएल के कुछ नियम हैं जो यहां लागू होंगे, क्योंकि क्रिस एक फ्रैंचाइजी टीम से अनुबंधित हैं।’ स्किरिट ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि यह गेल के करियर के लिहाज से वैश्विक मुद्दा नहीं बनेगा, क्योंकि उनका करियर शानदार रहा है और मैं नहीं चाहता कि उसका अंत इस घटना के साथ हो।’

जमैका टीम से बाहर करवाने का आरोप

दरअसल, गेल ने हाल ही में दावा किया था कि जमैका की टीम से उन्हें बाहर करने के पीछे सरवन का हाथ था क्योंकि मध्यक्रम का यह पूर्व बल्लेबाज फ्रैंचाइजी को अपने नियंत्रण में लेना चाहता है। गेल ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘सरवन तुम अभी कोरोना वायरस से भी बुरे हो। तल्लावाह के साथ जो कुछ हुआ उसमें तुमने अहम भूमिका निभायी क्योंकि तुम्हारे और मालिक के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं।’

अब कार्रवाई करेगा बोर्ड

स्किरिट ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है लेकिन उम्मीद जतायी कि इससे गेल के करियर पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर मुझे यह अच्छा नहीं लगा। मेरी निजी राय है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन प्रक्रिया अपना काम करेगी। यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी क्योंकि वह वेस्टइंडीज लीग में अनुबंधित खिलाड़ी हैं।’ स्किरिट ने कहा, ‘अगर खिलाड़ी किसी क्लब, फ्रैंचाइजी या क्रिकेट वेस्टइंडीज से अनुबंधित हो तो इस तरह का व्यवहार अनुबंध को किस स्तर तक बदनामी से जोड़ता है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here