रावलपिंडी। ZIM vs SL : पाकिस्तान दौरे पर श्रीलंका क्रिकेट टीम का संघर्ष कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने के बाद अब टी-20 ट्राई सीरीज के शुरुआती मुकाबले में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा। रावलपिंडी में खेले गए ZIM vs SL मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए और जवाब में श्रीलंका को सिर्फ 95 रन पर रोक दिया।
PCB: पाकिस्तान क्रिकेट में नया बवाल, जारी ट्राई सीरीज के बीच चयनकर्ता का इस्तीफा
बेनेट और रज़ा ने दिलाई सम्मानजनक बढ़त
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में ZIM vs SL मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 8 विकेट पर 162 रन खड़े किए।
-
ब्रायन बेनेट ने 49 रनों की मजबूत पारी खेली।
-
कप्तान सिकंदर रज़ा ने 47 रन जोड़े।
-
रायन बर्ल ने ताबड़तोड़ 11 गेंदों में 18 रन बनाए।
इन तीन खिलाड़ियों के अलावा कोई भी जिम्बाब्वे बल्लेबाज 15 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका।
श्रीलंका की ओर से लेग-स्पिनर वनिंदू हसरंगा ने 3 विकेट लेकर सबसे अच्छी गेंदबाजी की। ईशान मलिंगा ने 2 जबकि दुष्मंथा चमीरा और महीश तीक्षणा ने 1-1 विकेट लिया। नुवान तुषारा और कप्तान दासुन शनाका खाली हाथ रहे।
IND vs SA: वनडे सीरीज से पहले बढ़ी Team India की टेंशन, दो दिग्गज प्लेयर हो सकते हैं बाहर
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की पारी बिखरी
163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम शुरुआत से ही दवाब में दिखी। सिर्फ 29 रन के भीतर टीम के 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।
-
भानुका राजपक्षा – 11 रन
-
कुसल परेरा – 4 रन
-
कुसल मेंडिस – 6 रन
-
पाथुम निसांका – 0 रन
कप्तान दासुन शनाका ने 34 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से कोई सहयोग नहीं मिला। कामिंडु मेंडिस (9) और हसरंगा (8) भी जल्दी आउट हो गए। जल्द ही श्रीलंका की जीत की उम्मीदें टूट गईं।
Abu Dhabi T10: हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी खिलाड़ी से मिलाया हाथ, मच गया बवाल
67 रन से जीतकर जिम्बाब्वे ने हासिल किया पहला स्थान
ZIM vs SL मैच में पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बावजूद श्रीलंकाई टीम सिर्फ 95 रन ही जोड़ सकी।
जिम्बाब्वे की गेंदबाजी में—
-
ब्रैड इवांस ने 9 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
-
रिचर्ड नगारवा ने 2 विकेट लिए।
-
रज़ा, ग्रैम क्रीमर, तिनोतेंदा मपोसा और रायन बर्ल को 1-1 विकेट मिला।
इस जीत के साथ जिम्बाब्वे ने ट्राई सीरीज में अपना पहला मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल किया। पाकिस्तान भी एक मैच जीत चुका है, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण जिम्बाब्वे नंबर-1 पर है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 22 नवंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच रावलपिंडी में खेला जाएगा।












































































