हरारे। ZIM vs SA: जिम्बाब्वे, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच इन दिनों टी20 ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इस ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। इस मैच को साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में जूनियर एबी डिविलियर्स कहे जाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने धुआंधार अंदाज में 41 रनों की पारी खेल अपनी टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया। इस मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने 54 रनों की दमदार पारी खेली थी। साउथ अफ्रीका ने 142 रन के टारगेट को मात्र 15.5 ओवर में हासिल कर लिया।
Clinical South Africa seal a comfortable win over Zimbabwe 💪
📸: @ZimCricketv #ZIMvSA 📝: https://t.co/pQH031AzPF pic.twitter.com/MWGqverhDr
— ICC (@ICC) July 14, 2025
डेवाल्ड ब्रेविस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए खेली तूफानी पारी
इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 142 रन का टारगेट रखा था। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम एक वक्त 38 के स्कोर पर 3 विकेट गंवाकर दबाव में दिख रही थी। लेकिन इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने 5 छक्के और एक चौके की मदद से 17 गेंदों पर 41 रन की पारी खेलकर मैच को एकतरफा बना दिया। उनका स्ट्राइक रेट 241.18 का था। ब्रेविस टी-20 फॉर्मेट के शानदार खिलाड़ी हैं और वह बड़े-बड़े छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। इस मैच में दूसरे छोर से रुबिन हरमन ने उनका बखूबी साथ दिया। उन्होंने 37 गेंदों में 45 रन बनाए। इन दोनों की बेहतरीन बैटिंग के बदौलत साउथ अफ्रीका ने ZIM vs SA इस मैच को बेहद आसानी से जीत लिया।
सिकंदर रजा की तूफानी पारी गई बेकार
जिम्बाब्वे के लिए ZIM vs SA इस मैच में उनके कप्तान सिकंदर रजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। वह 38 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने 28 गेंदों पर 30 और रेयान बर्ल ने 20 गेंदों में 29 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी की बात करें तो वहां जॉर्ज लिंडे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं लुंगी एंगीडी और नांद्रे बर्गर को भी एक-एक सफलता मिली।