हरारे। Zim vs SA: हरारे स्पोर्ट्स क्लब आज शुरू हो रही टी20 अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय सीरीज की मेजबानी करने जा रहा है। इस सीरीज में जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें शामिल हैं। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में आज मेजबान जिम्बाब्वे का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा, जिसकी अगुवाई अनुभवी बल्लेबाज रासी वान डर डुसेन करेंगे। यह युवा और अपेक्षाकृत अनुभवहीन दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए बड़ा अवसर होगा, जहां कुछ नए चेहरों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। यह मुकाबला हरारे स्टेडियम में शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा।
Four new players have joined the New Zealand squad for the tri-series against South Africa and Zimbabwe 🏏https://t.co/kD7EQxRqPR
— ICC (@ICC) July 13, 2025
टेस्ट में हार का बदला लेना चाहेगा जिम्बाब्वे
हाल ही में दोनों टीमें टेस्ट सीरीज में आमने-सामने हुई थीं, जिसमें जिम्बाब्वे को 0-2 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था। ऐसे में अब जिम्बाब्वे के कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर सिकंदर रजा चाहेंगे कि उनकी टीम इस फॉर्मेट में दमदार वापसी कर टेस्ट की कड़वी यादों को मिटा दे। टीम में रिचर्ड नगारावा जैसे खिलाड़ी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। पिछली पांच टी20 मुकाबलों में जिम्बाब्वे को सिर्फ एक जीत मिली है, लिहाजा टीम इस सीरीज के Zim vs SA पहले मुकाबले से ही अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेगी।
Fifa Club World Cup: धमाकेदार जीत के साथ चेल्सी ने जीता खिताब, फाइनल में पीएसजी को 3-0 से हराया
दक्षिण अफ्रीका टीम में नए चेहरों को मिलेगा मौका
लुआन-द्रे प्रिटोरियस और क्वेना माफाका जैसे युवा खिलाडिय़ों ने टेस्ट क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन से प्रभावित किया है और अब वे टी20 में भी अपनी छाप छोडऩा चाहेंगे। वान डर डुसेन के नेतृत्व में यह उनका चौथा टी20 मैच होगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम इस सीरीज में कई युवा खिलाडिय़ों को मौका देने के मूड में है, जिसमें डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश और जॉर्ज लिंडे जैसे ऑलराउंडर भी शामिल हो सकते हैं। Zim vs SA अब तक 6 बार टी20 में भिड़ चुके हैं, जिनमें दक्षिण अफ्रीका ने 5 मैच जीते हैं जबकि एक मैच नो रिजल्ट रहा। जिम्बाब्वे अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाया है।
Wimbledon चैम्पियन बने यानिक सिनर, फाइनल में अल्काराज को दी करारी मात
आज के मुकाबले में टॉस निभाएगा अहम भूमिका
हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच दोहरी गति वाली मानी जाती है, यानी बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिल सकती है। यहां कुल 52 टी20 मुकाबले हुए हैं, जिनमें 28 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 22 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। ऐसे में Zim vs SA मैच में आज टॉस जीतकर फैसले में सोच-विचार करना होगा। मौसम की बात करें तो तापमान करीब 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। आसमान थोड़ा बादलों से ढका रह सकता है, लेकिन बारिश की संभावना बेहद कम है।
नरेश शर्मा बने राजस्थान कोर्फबॉल संघ के अध्यक्ष
त्रिकोणीय श्रृंखला का पूरा शेड्यूल
आज: जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका, शाम 4.30 बजे, हरारे
16 जुलाई : दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड, शाम 4.30 बजे, हरारे
18 जुलाई: जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड, शाम 4.30 बजे, हरारे
20 जुलाई: जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका, शाम 4.30 बजे, हरारे
22 जुलाई: न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, शाम 4.30 बजे, हरारे
24 जुलाई: जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड, शाम 4.30 बजे, हरारे
26 जुलाई: (फाइनल), शाम 4.30 बजे, हरारे
IND vs ENG: ऋषभ पंत 74 रनों पर रन आउट, केएल राहुल 98 रनों पर नाबाद; लंच तक भारत 248/4
Zim vs SA मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
जिम्बाब्वे: ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), वेस्ली मधेवेरे, डियोन मायर्स, रयान बर्ल, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), वेलिंग्टन मसाकदजा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ट्रेवर ग्वांडू।
दक्षिण अफ्रीका: लुआन-द्रे प्रिटोरियस (विकेटकीपर), रीसा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डुसेन (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, जॉर्ज लिंडे, गेराल्ड कोट्ज़ी, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एन्गीदी, नांड्रे बर्गर, क्वेना माफाका।