Yuvraj Singh: एयरपोर्ट पर मां की गोद में दिखे ‘जूनियर युवराज’, वायरल हुआ का क्यूट वीडियो

0
604
Yuvraj Singh son Orion seen in mother's lap at airport, cute video gone viral

पूर्व क्रिकेटर Yuvraj Singh के बेटे के इस वीडियो को जिसने देखा; हो गया फिदा 

नई दिल्ली। Yuvraj Singh: ना कोई दिखावा और कोई नखरे..शायद इसीलिए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की पत्नी हेजल कीच (hazel keech) जब बेटे ओरियन (Orion )के साथ एयरपोर्ट से बाहर आईं तो वह वीडियो जंगल में आग की तरह वायरल हो गया। दरअसल, युवी की पत्नी हेजल और उनका बेटा ओरियन मुंबई हवाई अड्डे पर अपनी फ्लाइट लेने से पहले एयरपोर्ट के बाहर दिखे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में हेजल ने ओरियन को अपने सीने से लगाकर रखा है और ओरियन सोता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत ही वायरल हो गया। ऐसा ही एक वायरल वीडियो तब सामने आया था जब कुछ दिन पहले Yuvraj Singh ने 2007 विश्व कप में 6 गेंदों में 6 छक्के की वीडियो क्लिप अपने बेटे को दिखाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

Roger Federer के मुरीद हुए जोकोविक, बताया महानतम एथलीट्स में से एक

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह फिलहाल रोड सेफ्टी सीरीज 2022 (road safety world series 2022) में खेल रहे हैं। युवराज और हेजल कीच साल की शुरुआत में ही पेरेंट्स बने थे और उन्होंने फादर्स डे पर अपने बेटे के नाम का खुलासा किया था। सोशल मीडिया पर अक्सर Yuvraj Singh के बेटे ‘ओरियन’ को बहुत पसंद किया जाता है।

Moto Grand Prix 2022: अब भारत में भी रफ्तार का रोमांच..नोएडा से होगा डेब्यू

सोशल मीडिया में हेजल की सादगी की हो रही तारीफ

वायरल हुए इस वीडियो में युवराज सिंह का बेटा ओरियन अपनी मां हेजल कीच के सीने से लिपटे नजर आया। दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट से पहले नजर आए। इस वीडियो में दिख रहा है कि ओरियन पहले सोया हुआ होता है, जैसे ही थोड़े शोर के बाद वह उठता है तो हेजल उन्हें सुलाने लगती हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जा रहा है, इतना ही नहीं, हेजल की सादगी की भी काफी तारीफ हो रही है।

Sunil Chhetri करेंगे वियतनाम और सिंगापुर के खिलाफ भारतीय फुटबॉल टीम की अगुवाई

मोहाली में भारत-आस्ट्रेलिया टी-20 मैच में बतौर मेहमान हुए थे शामिल

हाल ही में Yuvraj Singh और दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के नाम पर पंजाब क्रिकेट ऐसोसिएशन (PCA) मैदान के स्टैंड्स का नाम रखा गया। नॉर्थ पवेलियन का नाम युवराज सिंह के नाम पर जबकि टेरेस ब्लॉक का नाम हरभजन सिंह के नाम पर रखा गया। दोनों खिलाडिय़ों को मोहाली में खेले गए ऑस्ट्रेलिया और भारत (India V/s Australia) के बीच पहले टी-20 (T-20) में आमंत्रित किया गया था। इस मौके पर युवराज सिंह ने कहा था कि पीसीए स्टेडियम में आकर अच्छा लग रहा है। पहली बार अपने स्टेडियम में BCCI का ब्लेजर पहन रहा हूं और संघ द्वारा बुलाए जाने पर बहुत अच्छा लग रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here