Yashasvi Jaiswal खेलेंगे राजस्थान के खिलाफ रणजी मैच, द. अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की करेंगे तैयारी

311
Yashasvi Jaiswal decided to play ranji match against rajasthan ahead of test series against south africa, latest sports update
Advertisement

मुंबई। Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में स्क्वाड का हिस्सा तो थे, लेकिन उन्हें एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब यशस्वी वापस देश लौट आए हैं, जिसमें अब उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर 14 नवंबर से शुरू होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी करनी है, जिसको लेकर यशस्वी ने बड़ा फैसला लिया है और वह रणजी ट्रॉफी 2025-26 के सीजन में मुंबई की टीम से अगला मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगे।

IND W vs AUS W: ‘लेडी’ सहवाग ने किया चोटिल रावल को रिप्लेस, एक साल बाद टीम इंडिया में वापसी

राजस्थान के खिलाफ मैच खेलेंगे यशस्वी जायसवाल

बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर रखा है कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल सभी प्लेयर्स यदि इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यस्त नहीं हैं तो उन्हें घरेलू टूर्नामेंट में खेलना होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए Yashasvi Jaiswal ने एक नवंबर से राजस्थान के खिलाफ जयपुर के मैदान पर होने वाले मुकाबले में मुंबई की टीम से खेलने का फैसला लिया है। यशस्वी ने अपनी उपलब्धता को लेकर मुंबई क्रिकेट संघ को भी बता दिया है।

Yashasvi Jaiswal ने बरपाया कहर, इंडीज के खिलाफ भारत की यंग ब्रिगेड का जलवा

यशस्वी जायसवाल ने रणजी ट्रॉफी में अपना पिछला मैच इस साल की शुरुआत में खेला था। वहीं भारतीय टीम को अपनी अगली टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है जिसमें यशस्वी का प्रदर्शन काफी अहम रहने वाला है, क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में जायसवाल का फॉर्म काफी शानदार देखने को मिला था, जिसमें दिल्ली टेस्ट में उनके बल्ले से 175 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली थी।

IND vs SA Test Series : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान, 14 नवंबर से कोलकाता में पहला मुकाबला

मुंबई ने की सीजन की अच्छी शुरुआत

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के सीजन में 42 बार इस ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकी मुंबई की टीम ने काफी शानदार शुरुआत की है, जिसमें उन्होंने अपने पहले मुकाबले में जम्मू और कश्मीर की टीम को 35 रनों से मात दी थी। वहीं अभी मुंबई की टीम अपना दूसरा मैच घर पर छत्तीसगढ़ की टीम के खिलाफ खेल रही है, जिसमें उन्होंने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए।

वहीं इसके बाद तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने छत्तीसगढ़ की पहली पारी में 175 रनों के स्कोर तक 6 विकेट हासिल कर लिए थे। ऐसे में मुंबई की नजरें चौथे दिन के खेल में पहली पारी के आधार पर बढ़त लेने पर रहेगी ताकि अहम प्वाइंट्स हासिल किए जा सके। Yashasvi Jaiswal की वपासी से मुंबई को और मजबूती मिलेगी।

Share this…