World Test Championship फाइनल की मेजबानी फिर इंग्लैंड को, लॉर्ड्स में 11 जून से आयोजन

0
383
WTC25 England to host World Test Championship final again, date and venue, Lord stadium
Advertisement

दुबई। World Test Championship की दौड़ तेज होती जा रही है। दुनियाभर के क्रिकेटिंग नेशंस टेस्ट क्रिकेट की इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को जीतने के लिए होड़ में हैं। और अब आईसीसी ने चैंपियनशिप के वर्तमान सत्र के फाइनल मुकाबले की तारीख और वेन्यू का भी ऐलान कर दिया है। WTC 2025 का फाइनल मुकाबला क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले इंग्लैंड के लॉर्ड्स स्टेडियम में 11 से 15 जून तक खेला जाएगा। यह पहला मौका होगा जबकि इस चैंपियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स में होगा। 16 जून का दिन रिजर्व डे के रूप में रखा गया है ताकि अगर मौसम के कारण मैच में खलल पड़ता भी है तो पूरे 5 दिन का खेल करवाया जा सके।

World Test Championship का फाइनल पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमों के बीच होगा। चालू सत्र चैंपियनशिप का तीसरा सत्र है। टीम इंडिया पहले दोनों सत्रों के फाइनल में पहुंची है लेकिन खिताब नहीं जीत सकी। मौजूदा सत्र में भी टॉप सीट पर टीम इंडिया है। भारत के 68.52 फीसदी पॉइंट्स हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया 62.50 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

Paris Paralympics में रचा भारत ने इतिहास, टोक्यो का रिकॉर्ड तोड़ा, अब तक जीते 20 पदक

ये है WTC25 Point Table का हाल

फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर टीम इंडिया काबिज है। जबकि न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर अंक तालिका में जोरदार छलांग लगाई है। इस सत्र में टीम की ये तीसरी जीत रही। बांग्लादेश अब 6 टेस्ट में 3 जीत और 3 हार से 33 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। टीम अब वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंका से आगे निकल चुकी है। पांचवे स्थान पर इंग्लैंड और छठे स्थान पर साउथ अफ्रीका है। श्रीलंका 33.33 फीसदी प्वाइंट्स के साथ 7वें, पाकिस्तान 22.22 फीसदी प्वाइंट्स के साथ 8वें और वेस्टइंडीज 18.52 फीसदी प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे 9वें नंबर पर है।

तीसरी बार भी इंग्लैंड को ही फाइनल की मेजबानी

ये भी संयोग है कि लगातार तीसरी बार World Test Championship final की मेजबानी इंग्लैंड को ही मिली है। पहले सत्र का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में साउथैम्प्टन के रोज बाउल मैदान पर खेला गया था, जबकि दूसरा फाइनल लंदन के द ओवल स्टेडियम पर खेला गया। अब तीसरे सत्र का फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

PAK vs BAN : बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का किया सूपड़ा साफ

भारत ने दोनों बार फाइनल हारा

Team India ने World Test Championship में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम पहले दोनों सत्रों में फाइनल में पहुंची है, हालांकि टीम को दोनों ही बार पराजय का सामना करना पड़ा। 2021 में खेले गए फाइनल मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया। जबकि 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 209 रन से शिकस्त दी। ऐसे में इस बार टीम इंडिया इस हिसाब को चुकाना चाहेगी।