लंदन। WTC Point Table : टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पांचवा टेस्ट 6 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने ये सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त की। ये सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के नए चक्र 2025-27 में भारत की यह पहली सीरीज थी। शुभमन गिल की कप्तानी में ये भारत की पहली सीरीज थी और इसमें शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया ने WTC Point Table में भारी उलटफेर कर दिया है।
WTC POINTS TABLE
AUS VS INDIA LOADING AGAIN ?
TOO EARLY TO SAY BUT HAVE FEELING THAT IT WILL BE THAT ONLY #ShubmanGill pic.twitter.com/ZR6Xwwpjhp
— CASPIAN (@thecaspiansk) August 4, 2025
टीम इंडिया को अंक तालिका में फायदा
पांचवें टेस्ट में मिली जीत से भारत को WTC Point Table में बड़ा फायदा मिला है। ओवल टेस्ट से पहले भारत डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में चौथे स्थान पर था, लेकिन अब वह तीसरे स्थान पर आ गया है, जबकि इंग्लैंड की टीम चौथे स्थान पर खिसक गई है। भारत के फिलहाल पांच मैचों में दो जीत, दो हार और एक ड्रॉ के साथ 28 अंक हैं, जबकि जीत का प्रतिशत 46.67 है।
तालिका में शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया और दूसरे स्थान पर श्रीलंका है। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैच खेले हैं और तीनों जीते हैं। वहीं, श्रीलंका ने मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में फिलहाल दो मैच खेले हैं जिसमें से एक जीता है और एक ड्रॉ रहा है। इंग्लैंड की टीम पांच मैचों में दो जीती है, जबकि दो में उसे हार मिली है। वहीं, एक मैच ड्रॉ रहा है।
IND vs ENG: रोमांच की हदें पार, जमकर लड़ी दोनों टीमें, आखिर में भारत ने जीत दर्ज कर रचा इतिहास
इंग्लैंड को नुकसान, चौथे स्थान पर खिसका
भारत के खिलाफ पांच मैच की सीरीज के ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में हार के साथ इंग्लैंड की टीम WTC Point Table में तीसरे से खिसककर चौथे स्थान पर पहुंच गई है। इंग्लैंड के खाते में ओवल टेस्ट से पहले 4 मैच में 2 जीत, एक हार और एक ड्रॉ के साथ 26 अंक थे और उसका जीत प्रतिशत 54.17 का था। लेकिन ओवल में हार के बाद उसके खाते में 26 अंक हो गए हैं और जीत प्रतिशत घटकर 43.33 हो गया है।
AB De Villiers ने चुनी ऑल टाइम IPL XI, धोनी को कप्तान; रोहित-हेडेन को बनाया ओपनर
पांचवें स्थान पर बांग्लादेश, छठे पर वेस्टइंडीज
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-1 का सामना करने वाली बांग्लादेश की टीम WTC Point Table में पांचवें पायदान पर बनी हुई है। बांग्लादेश के खाते में 4 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 16.67 का है।
इसी तरह, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 के अंतर से हार का सामना करने वाली कैरेबियाई टीम के खाते में तीन मैच खेलने के बावजूद कोई अंक नहीं हैं। इंडीज टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे चक्र की अंकतालिका में छठे स्थान पर काबिज है।
PAK vs WI: तीसरे टी20 में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 13 रनों से हराया, 2-1 से जीती सीरीज
सिराज ने इंग्लैंड के जबड़े से छीनी जीत
मोहम्मद सिराज के शानदार प्रदर्शन के बूते टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट में 6 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में इंग्लिश टीम दूसरी पारी में 367 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड को पांचवें दिन जीत के लिए 35 रन की जरूरत थी और भारत को चार विकेट चाहिए थे। सिराज ने आज तीन विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया। सिराज ने पारी में पांच विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को चार विकेट मिले। आकाश दीप ने एक विकेट लिया। इसी के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई।