दुबई। WTC Points Table: शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड को बुरी तरह रौंद 5 मैच की टेस्ट सीरीज में ना सिर्फ 1-1 की बराबरी की, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में जीत का खाता भी खोला है। दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से धूल चटाकर बर्मिंघम में 58 साल में पहला टेस्ट जीता। इस जीत के बाद टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका के बाद तीसरे स्थान पर आ गया है। जबकि इंग्लैंड हार के बाद चौथे पायदान पर है। लीड्स टेस्ट हारने की वजह से भारत के खाते में 50 प्रतिशत अंक ही है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपने दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को एक बार फिर हरा पॉइंट्स टेबल में बाजी मार ली है। कंगारुओं ने श्रीलंका से नंबर-1 का ताज छीन लिया है।
Two wins to begin Australia’s #WTC27 campaign 👏
Full standings 📝 https://t.co/TJt9cbipMe pic.twitter.com/QNCxofzFxE
— ICC (@ICC) July 7, 2025
भारत तीसरे स्थान पर, इंग्लैंड को नुकसान
टीम इंडिया ने डब्ल्यूटीसी 2027 के नए चक्र में अभी तक दो ही मैच खेले हैं। लीड्स में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था, वहीं एजबेस्टन में भारत ने तिरंगा लहराया है। एक जीत और एक हार के साथ भारत का जीत का प्रतिशत 50 का है। इंग्लैंड ने भारत से पहले एक टेस्ट मैच जीता था जिस वजह से टीम के पीटीसी प्वाइंट्स भी 50 ही है लेकिन वह चौथे पायदान पर है। WTC Points Table में टॉप-2 की बात करें तो यहां चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ श्रीलंका है। श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की सीरीज खेली थी, जिसमें पहला मैच ड्रॉ रहा था तो दूसरे में उन्होंने जीत दर्ज की थी। लंका के खाते में 16 अंक है और उनका जीत का प्रतिशत 66.67 का है। हालांकि कंगारुओं ने उनसे नंबर-1 का ताज छीन लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने दूसरे टेस्ट में मेजबान वेस्टइंडीज को 133 रनों से धूल चटाकर यह कारनामा किया है।
AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 133 रनों से हराया, सीरीज पर 2-0 से कब्जा
न्यूजीलैंड-पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की शुरूआत नहीं
WTC Points Table में बांग्लादेश 16.67 अंकों के साथ इंग्लैंड के बाद पांचवें पायदान पर है, वहीं लगातार दो मैच हारकर वेस्टइंडीज 6ठे नंबर पर है। डब्ल्यूटीसी 2027 के चक्र में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और गत चैंपियन साउथ अफ्रीका ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। बात इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरे टेस्ट की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने शुभमन गिल के दोहरे शतक के दम पर 587 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड 407 रन बनाने में कामयाब रही थी। 180 रनों की बढ़त के साथ भारत ने दूसरी पारी में कप्तान के एक और दमदार शतक के दम पर 427 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और मेजबानों के सामने 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इस स्कोर के आगे इंग्लैंड ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 271 रनों पर ढेर हो गई।