दुबई। Wtc Points Table: पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में 159 रनों से धूल चटाई। इस जीत के साथ कंगारुओं ने भी डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में खाता खोल लिया है। बांग्लादेश, श्रीलंका और इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी के चौथे चक्र की पॉइंट्स टेबल में खाता खोलने वाली चौथी टीम बनी है। श्रीलंका वर्सेस बांग्लादेश पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था, वहीं इंग्लैंड ने भारत को हराया था। अब ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराकर लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले तो इंग्लैंड दूसरे पायदान पर है। हालांकि दोनों के खाते में शत प्रतिशत पॉइंट्स है।
Australia’s #WTC27 campaign off to a winning start in Barbados 🙌#WIvAUS scorecard 📝 https://t.co/tnfgrGNZE8 pic.twitter.com/ZrZGycrtLp
— ICC (@ICC) June 28, 2025
डब्ल्यूटीसी चक्र में खाता खोल ऑस्ट्रेलिया टॉप पर
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच बारबाडोस में खेला गया जहां पैट कमिंस की टीम ने मेजबानों को बुरी तरह धोया। पहली पारी में जरूर वेस्टइंडीज ने मेहमानों को टक्कर दी, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 180 रनों के सामने 190 रन बनाए और 10 रन की लीड ली। मगर दूसरी पारी में कंगारुओं ने 310 रन बनाकर बताया क्यों वह चैंपियन टीम है। वेस्टइंडीज दूसरी पारी में 141 ही रन बना सकी और उन्होंने मैच 159 रनों से गंवा दिया। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को Wtc Points Table में दूसरे पायदान पर खिसका दिया है। वहीं बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम क्रमश: तीसरे और चौथे पायदान पर है।
भारत पांचवे स्थान पर, अब जीत जरूरी
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हार का सामना करने वाली टीम इंडिया पांचवें पायदान पर है। वहीं वेस्टइंडीज 6ठें स्थान पर है। गत चैंपियन साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ने अभी अपने डब्ल्यूटीसी चक्र की शुरुआत नहीं की है। भारत का अब इंग्लैंड से अगला टेस्ट 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेलेगी। टीम इंडिया की नजरें इस मैच को जीत सीरीज में बराबरी करने के साथ-साथ Wtc Points Table में खाता खोलने पर भी होगी। हालांकि आज श्रीलंका और बांग्लादेश मुकाबले के बाद एक बार फिर अंकतालिका में बदलाव होगा।
Wtc Points Table में टीमों की स्थिति
- ऑस्ट्रेलिया
- इंग्लैंड
- बांग्लादेश
- श्रीलंका
- भारत
- वेस्ट इंडीज
- न्यूजीलैंड
- पाकिस्तान
- साउथ अफ्रीका