WTC Points Table: एक दिन में आए दो नतीजों ने बदल दी अंकतालिका, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड का दबदबा; भारत को नुकसान

532
WTC Points Table changed after aus vs wi and ind vs eng match, latest sports update
Advertisement

दुबई। WTC Points Table: एक दिन में दो टेस्ट मैच खत्म होने के बाद डब्ल्यूटीसी अंकतालिका पूरी तरह से बदल गई है। एक ओर पूरी लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। 22 रनों से मिली इस शिकस्त के बाद टीम इंडिया 5 मैच की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में भी वह आगे नहीं बढ़ पाई है। डब्ल्यूटीसी 2025-27 चक्र में भारत की यह तीन मैचों में दूसरी हार है और वह इस हार के बाद 33.33 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे पायदान पर बनी हुई है। वहीं इंग्लैंड ने छलांग लगाकर टॉप-2 में अपनी जगह बनाई है। वहीं वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज फतह कर ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर काबिज है।

इंग्लैंड दूसरे स्थान पर, श्रीलंका एक स्थान फिसला

Women’s World Cup Points Table: वेस्टइंडीज को शिकस्त देकर शीर्ष पर पहुंची टीम इंडिया

बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम लॉर्ड्स टेस्ट से पहले WTC Points Table में 50 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर थी। तीसरा टेस्ट जीतने के बाद टीम के खाते में 66.7 अंक हो गए हैं। श्रीलंका के भी इतने ही प्रतिशत अंक है, मगर कुल अंक अधिक होने की वजह से इंग्लैंड को टॉप-2 में जगह मिली है। इंग्लैंड ने अभी तक खेले तीन में से दो मैच जीते हैं जिस वजह से उनके खाते में 24 अंक है, वहीं श्रीलंका ने दो में से एक मैच जीता है और एक ड्रॉ रहा है और उनके खाते में 16 अंक है।

WTC Points Table में कंगारुओं का दबदबा कायम

वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो, वेस्टइंडीज का तीन मैच की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ कर कंगारुओं ने WTC Points Table में अपना दबदबा बनाया हुआ। 100 प्रतिशत अंकों के साथ टीम पहले पायदान पर बनी हुई है। बता दें, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और गत चैंपियन साउथ अफ्रीका ने अभी डब्ल्यूटीसी के नए चक्र का एक भी मैच नहीं खेला है। साउथ अफ्रीका की टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली लेकिन वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं थी।

ZIM vs SA: जूनियर एबी के तूफान में उड़ा जिम्बाब्वे, द. अफ्रीका ने शान से जीता पहला मुकाबला

भारतीय टीम नंबर चार पर, लेकिन घट गया पीसीटी

इंग्लैंड की टीम अब दूसरे और श्रीलंका WTC Points Table में तीसरे नंबर पर चली गई है। इस बीच बात अगर भारतीय टीम की करें तो उसे नुकसान हुआ है। हालांकि टीम इंडिया अभी भी नंबर चार पर ही है, लेकिन उसका पीसीटी बदल गया है। इस मैच के पहले तक उसका पीसीटी 50 का था, जो अब घटकर 33.33 का हो गया है। भारतीय टीम ने इस चक्र में जो तीन मैच खेले हैं, उसमें से एक में उसे जीत मिली है और दो में हार का मुंह देखना पड़ा है। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से खेला जाएगा, इसमें अभी काफी वक्त है।

Share this…