नई दिल्ली। बांग्लादेश ने माउंट मॉन्गनुई के मैदान पर न्यूजीलैंड (Ban vs NZ) को पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से शिकस्त देकर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम साल 2022 का पहला इंटरनेशनल मुकाबला भी जीता है। बांग्लादेश की टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। साथ ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका 2021-2023 (WTC Points Table) में 5वें पायदान पर पहुंच गया है। भारत के कुल अंक 12 और प्रतिशत अंक 33.33 हो गए हैं। न्यूजीलैंड की टीम सातवें स्थान पर खिसक गई है। टीम के सिर्फ 4 अंक है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन की विजेती कीवी टीम को दूसरे चक्र में लगातार तीन टेस्ट मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है।
IPL 2022 Auction: इन टीमों को नए कप्तान की दरकार, ये खिलाड़ी रेस में आगे
WTC Points Table में भारत चौथे स्थान पर
ऑस्ट्रेलिया अब तक खेले गए सभी टेस्ट जीतकर 36 अंकों के साथ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका (WTC Points Table) में टॉप पर है। श्रीलंका दो टेस्ट मैचों की सीरीज जीतने के बाद 24 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि पाकिस्तान 36 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। भारत ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में अबतक तीन सीरीज खेली हैं, जिसमें चार मैच जीते हैं। भारत अभी भी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में पाकिस्तान के बाद चौथे स्थान पर है, क्योंकि उसके पास अंकों का प्रतिशत कम है।
Cricket: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को उसी के घर में हराकर रचा इतिहास
अंतिम पायदान पर साउथ अफ्रीका टीम
साउथअफ्रीका की टीम WTC Points Table में अंतिम पायदान पर है. टीम ने सिर्फ एक मुकाबला खेला जिसमें भारत ने हरा दिया। इसके अलावा इंग्लैंड की टीम 9वें स्थान पर है, जो रूट की अगुवाई में इंग्लैंड दूसरे चक्र में सात में से पांच टेस्ट मैच हार चुका है। एक मुकाबले में जीत मिली है जबकि एक ड्रॉ रहा। दूसरी आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 4 अगस्त 2021 को भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच पटौदी ट्रॉफी सीरीज के साथ शुरू हुई, जिसमें भारत ने 2-1 से जीत हासिल की।
Corona का असर, BCCI ने स्थगित किए रणजी ट्रॉफी सहित घरेलू टूर्नामेंट
WTC के ये है नियम
गौरतलब है कि हर टेस्ट मैच में जीत पर 12 अंक मिलते हैं. टाई होने पर 6, ड्रॉ होने पर 4 अंक मिलते हैं. मैच हारने वाली टीम को कोई अंक नहीं मिलता. वहीं अंकों के प्रतिशत की बात करें तो जीत पर 100 प्रतिशत, टाइ पर 50 प्रतिशत और ड्रॉ होने पर 33.33 प्रतिशत अंक मिलते हैं।











































































