लंदन। WTC Points Table: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। इस मैच में भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने अच्छा प्रदर्शन किया। इन प्लेयर्स ने टेस्ट को ड्रॉ करवाने में अहम भूमिका निभाई। भारतीय टीम ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे। इसके बाद इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाए। इस तरह से उसे पहली पारी के आधार पर 311 रनों की बढ़त मिली थी। इसके बाद दूसरे पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और टेस्ट मैच ड्रॉ करवा दिया।
A look at where the sides are placed in the #WTC27 standings following the draw in Manchester 👀 pic.twitter.com/Cm8SEZuyWO
— ICC (@ICC) July 27, 2025
इंग्लैंड को हुआ नुकसान, भारत के अंक बढ़े
टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद भी इंग्लैंड को पीसीटी में नुकसान हुआ है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की WTC Points Table में इंग्लैंड की टीम अभी तीसरे नंबर पर मौजूद है। टीम ने अभी तक चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दो जीते हैं और एक हारा है। जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। उसका पीसीटी 54.17 हो गया है। जबकि मैच से पहले उसका पीसीटी 61.1 था। दूसरी तरफ टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम को ना ही नुकसान हुआ है और ना ही फायदा। भारतीय टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। टीम ने चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक जीता और एक ड्रॉ रहा है। जबकि इंग्लैंड से दो मैच हारे हैं। उसका पीसीटी 33.33 है।
Centuries from Shubman Gill, Ravindra Jadeja and Washington Sundar scripted a crucial draw for India 🎉#WTC27 | #ENGvIND 📝: https://t.co/FGxBigH5Wh pic.twitter.com/bbxMevI6Tt
— ICC (@ICC) July 27, 2025
अंकों के बंटवारे के बाद अब ऐसा है गणित
भारत के अब WTC Points Table में 16 पॉइंट्स हो गए हैं और 33.33 पॉइंट्स परसेंटेज हो गए हैं। इस मैच के बाद टीम इंडिया के पॉइंट्स परसेंटेज में कोई बदलाव नहीं आया है। लेकिन इंग्लैंड को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। दरअसल, लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 22 रनों की जीत के बाद उसे 24 पॉइंट्स हो गए थे और पॉइंट्स परसेंटेज 66.67 थे। लेकिन इसके बाद स्लो ओवर रेट के चलते इंग्लैंड के पॉइंट्स 24 से घटकर 22 रह गए थे और पॉइंट्स परसेंटेज 61.11 पर आ गया था। अब मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद उसके पॉइंट्स 26 जरूर हो गए हैं, लेकिन पॉइंट्स परसेंटेज 54.17 पर आ गया है, यानी उसे पॉइंट्स परसेंटेज में नुकसान का सामना करना पड़ा है।
IND vs ENG: ऋषभ पंत हुए सीरीज से बाहर, पांचवें टेस्ट के लिए इस खिलाड़ी को मौका
पहले नंबर पर है ऑस्ट्रेलियाई टीम, श्रीलंका दूसरे स्थान पर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले नंबर पर विराजमान है। टीम ने अभी तक 3 मैच खेले हैं और तीनों में ही जीत हासिल की है। उसका पीसीटी 100 है। श्रीलंकाई टीम दूसरे नंबर पर है। उसने दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक जीता है और एक ड्रॉ रहा है। उसका पीसीटी 66.67 है। बांग्लादेश की टीम पांचवें नंबर पर है। उसने एक मैच हारा है और एक ड्रॉ रहा है। उसका पीसीटी 16.67 है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम ने तीन मैच खेले हैं और उसे तीनों में ही हार का मुंह देखना पड़ा है। इसी वजह से उसका पीसीटी जीरो है। वह WTC Points Table में छठे नंबर पर मौजूद है।