WTC Final : क्या भारत की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव !!

0
849
Advertisement

साउथैंप्टन। भारत के क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल के पहले दिन का खेल बिना टॉस के ही बारिश की भेंट चढ़ने के बाद प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि जिन खिलाड़ियों को चुना गया है वे परिस्थितियों को अप्रासंगिक बनाने में सक्षम हैं।

क्या इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पारी की हार टाल पाएंगी Shafali Verma

बारिश की वजह से पहले दिन का खेल नहीं होने से उठने लगे सवाल

इंग्लैंड में मौसम अचानक बदल जाता है, जिसका मतलब है कि तापमान कम होने और बादल छाए रहने की भी संभावना है। बारिश के कारण पहले दिन का खेल नहीं होने के बाद सवाल उठाए जाने लगे थे कि क्या बदली परिस्थितियों में भारत तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ ही उतरेगा या फिर चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ भारतीय टीम मैदान मारने उतरेगी?
RIP Milkha Singh: कोरोना ने देश से छीना फ्लाइंग सिख, राष्ट्रपति-पीएम ने दी भावुक विदाई

यदि जरूरत पड़ती है तो फैसला किया जाएगा

श्रीधर ने पहले दिन का खेल बारिश से धुलने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, “मुझे उम्मीद थी कि पहला सवाल यही होगा। जिस एकादश को चुना गया है वह परिस्थितियां को अप्रासंगिक बनाने में सक्षम है। मेरा मानना है कि यह ऐसी एकादश है जो किसी भी पिच और मौसम की परिस्थितियों में खेल सकती है और अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। यदि जरूरत पड़ती है तो फैसला किया जाएगा।”

RIP Milkha Singh: महान एथलीट ‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह का निधन

सुरक्षित दिन के चार घंटे हो सकता है खेल

पहले दिन का खेल रद्द होने के मतलब है कि यदि जरूरत पड़ती है तो छठे दिन चार घंटे का खेल हो सकता है, जिसे रिजर्व दिन रखा गया है। श्रीधर ने कहा, “ICC ने मैचों के आयोजन के अपने अनुभव के आधार पर यह तय किया है और वे इस बारे में जानते हैं। हम सभी इंग्लैंड के मौसम के बारे में जानते हैं। यह विवेक और बुद्धिमत्तापूर्ण निर्णय है। अब यदि सही समय पर भी खेल शुरू होता है तब भी हमारे पास सुरक्षित दिन के चार घंटे रहेंगे। ऐसा मैच को पूरा करने के लिए किया गया है। दर्शक भी पूरा मैच देखना चाहते हैं।”

टीम के चयन में ज्यादा अंतर नहीं पड़ेगा : लाथम

न्यूजीलैंड के उप कप्तान टॉम लाथम ने शुक्रवार को कहा कि बारिश के कारण भारत के खिलाफ WTC फाइनल के पहले दिन का खेल रद्द होने से उनकी टीम के चयन में ज्यादा अंतर नहीं पड़ेगा, हालांकि टीम के पास कुछ और योजनाएं भी हैं।

टीमों में बदलाव से इनकार नहीं 

न्यूजीलैंड ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया, लेकिन भारत ने गुरुवार को ही अंतिम एकादश चुन ली थी। उन्होंने कहा, “निश्चित रूप से दोनों टीमें टास से पहले बदलाव कर सकती हैं, इसलिए दोनों एक समान स्थिति में हैं। भारत ने अपनी अंतिम एकादश चुन ली है, निश्चित रूप से टास से पहले इसमें बदलाव हो सकता है, इसलिए हमें इंतजार करना होगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here