नई दिल्ली। WTC Final भारतीय टीम के लिए बेहद दुखदाई रहा है। मैच में भारत को 2 बड़े नुकासान झेलने पड़े है। पहले तो पूरी टीम पर स्लो ओवर रेट के चलते 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है और उसके बाद शुभमन गिल पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम पर भी भारत के साथ-साथ मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। दोनों टीमों ने मैच के निर्धारित समय में कम ओवर फेंके थे। जिसके चलते जुर्माना लगाया गया। भारत ने निर्धारित समय में 5 ओवर तथा ऑस्ट्रेलिया ने 4 ओवर कम फेंके थे।
French Open 2023: लगातार दूसरे साल चैंपियन बनी ईगा स्वेटेक, फाइनल में करोलिना को हराया
शुभमन पर भारी पड़ी सोशल मीडिया पोस्ट
WTC Final में भारत की दूसरी पारी में ओपनर शुभमन गिल कैमरून ग्रीन द्वारा कैच आउट हुए थे। यह कैच मैच का सबसे चर्चित किस्सा बना। जिसे बड़े-बड़े क्रिककेटर्स भी अभी-तक समझने में विफल रहे है। दरअसल ग्रीन द्वारा लिया गया कैच जमीन से लगा था। जिसे संदेह की नजर से देखा गया। हांलाकी मैच अंपायर ने शुभमन को आउट करार दिया था। अंपायर के इस फैसले के विरोध में शुभमन ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर एक पोस्ट डाली थी। जिस कारण शुभमन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
WTC Final: रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया ये नया कीर्तिमान
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दी करारी शिकस्त
ऑस्ट्रेलिया को लगातार 4 साल से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हराने वाली भारतीय टीम को कंगारूओं ने WTC Final में 209 रन से हराया। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम 296 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 270 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। जिसके बाद भारतीय को 444 रन का लक्ष्य मिला और टीम सिर्फ 234 रन पर सिमट गई।