WTC Final के लिए तैयार हुई टीम इंडिया, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

0
573
WTC Final team india getting ready for big match, know the playing xi

लंदन। WTC Final की उल्टी गिनतियां अब शुरू हो चुकी हैं। 7 जून को ओवल के मैदान पर टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम होने वाली है। भारतीय टीम के खिलाड़ी इस मुकाबले से पहले लगातार आईपीएल खेल रहे थे। ऐसे में हाल के प्रदर्शन का टीम चयन पर खासा असर पडऩे वाला है। ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्लेइंग इलेवन हर लिहाज सेे काफी महत्वपूर्ण हो जाती है। हालांकि अब धीरे-धीरे इसकी तस्वीर साफ होती जा रही है।

IPL 2023: इन खिलाड़ियों की लगी लॉटरी, बिना एक भी मैच खेले ले गए करोड़ों

रोहित और शुभमन करेंगे पारी की शुरुआत!

WTC Final में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा संभालते हुए नजर आएंगे। शुभमन ने हाल ही में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी। वहीं कप्तान रोहित की फॉर्म थोड़ा चिंता का विषय जरूर है। हालांकि इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था।

IPL 2023: खिताब जीतने के बाद अब धोनी करेंगे ‘दर्द दूर’, कोकिलाबेन अस्पताल में कराएंगे जांच

मिडिल ऑर्डर में पुजारा और कोहली

वहीं नंबर तीन पर चेतेश्वर पुजारा उतरेंगे। पुजारा लंबे समय से काउंटी खेल रहे हैं। उन्होंने ससेक्स की कप्तानी की है और उनसे खासी उम्मीदें टीम इंडिया को WTC Final में रहने वाली है। वहीं नंबर 4 पर टीम के सबसे बड़े स्टार विराट कोहली उतरेंगे। विराट का बल्ला भी आईपीएल में खूब बोला और वो अपने करियर की बेस्ट फॉर्म में फिर से आ चुके हैं। वहीं नंबर 5 पर अजिंक्य रहाणे का उतरना तय ही है। रहाणे ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया है।

WTC Final से पहले बड़ी चुनौती, IPL की खुमारी के बाद टेस्ट मोड में कैसे आएगी टीम इंडिया!

कीपर और ऑलराउंडर को लेकर फंसा हुआ है पेंच

वहीं विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत खेलेंगे। हाल ही में उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में चुना गया था। लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। वहीं ईशान किशन को भी एक्स फैक्टर के तौर पर चुना जा सकता हैं। WTC Final में रवींद्र जडेजा टीम में स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इंग्लैंड की पिच पर दो स्पिनर्स की जरूरत नहीं पड़ेगी, ऐसे में रवि अश्विन और अक्षर पटेल को मौका मिल पाना काफी मुश्किल है।

Wrestler’s Protest: पहलवानों के साथ हो रहे व्यवहार पर यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग खफा, WFI को सस्पेंड करने की धमकी

तीन तेज गेंदबाजों को मिलेगी जगह

वहीं इंग्लैंड में तीन तेज गेंदबाजों को मौका मिलेगा। टीम में तीन गेंदबाजों के तौर पर मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को जगह मिल सकती है। शमी और सिराज ने आईपीएल में भी कमाल का प्रदर्शन किया था। वहीं उमेश यादव भी WTC Final से पहले फिट हो चुके हैं।

Cricket: IPL खत्म लेकिन बरकरार रहेगा क्रिकेट का रोमांच, जान लीजिए पूरा कैलेंडर

WTC Final के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here