WTC Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया देखते रह गए, बाजी मार गई अफ्रीका; अंक तालिका में भयंकर बदलाव

0
294
WTC Final south africa dominates points table, need's 1 win to reach final
Advertisement

दुबई। WTC Final: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में बदलाव हुआ था। टॉप पर काबिज टीम इंडिया को तीसरे नंबर पर आना पड़ा था, वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया का टॉप पर कब्जा हो गया था, लेकिन अब करीब 24 घंटे बाद ही इसमें एक बार फिर से बदलाव हो गया है। एक ही दिन के अंतराल पर ऑस्ट्रेलिया को अपनी टॉप की गद्दी छोडऩी पड़ी है। श्रीलंका पर साउथ अफ्रीका की जीत ने डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में एक बार फिर से खलबली मचा दी है।

अब दक्षिण अफ्रीका अंक तालिका में टॉप पर पहुंची

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में अब साउथ अफ्रीका की टीम पहले नंबर पर पहुंच गई है। साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार इस अंक तालिका में टॉप पर पहुंची है और इसके अब बाकी टीमों की टेंशन बढ़ गई है। साउथ अफ्रीका की जीत से ऑस्ट्रेलिया को काफी नुकसान हुआ है, उसे बिना खेले ही सीधे दूसरे नंबर पर आना पड़ा है। इस वक्त की अंक तालिका की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका की टीम 63.33 के पीसीटी के साथ पहले नंबर पर काबिज हो गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी 60.71 है, इसलिए उसे दूसरे नंबर पर आना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका को WTC Final खेलने के लिए महज एक जीत की दरकार है।

टीम इंडिया अभी भी तीसरे नंबर पर

भारतीय टीम की बात की जाए तो वो अभी भी 57.29 के पीसीटी के साथ तीसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय टीम के समीकरण बदल गए हैं। अब उसे यहां से अपने बचे हुए सभी तीन मैच जीतने होंगे, जो इतना आसान काम होने वाला नहीं है। वहीं बात अगर श्रीलंका की करें तो उसका पीसीटी इस मैच में हार के बाद 45.45 का हो गया है। टीम अभी भी चौथे स्थान पर है, लेकिन अब ये टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई है। हालांकि उसे जाने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा। अब भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका, यही चार टीमें हैं, जो WTC Final की रेस में जिंदा हैं।

IND vs AUS: रोहित खुद को ड्रॉप करें और.., गाबा में जीत के लिए जरूरी है ये चार बदलाव

साउथ अफ्रीका के पास फाइनल खेलने का बेहतरीन मौका

साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका सीरीज का ये आखिरी मुकाबला था। अब साउथ अफ्रीका को अपने ही घर पर पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट खेलने हैं। इसमें अगर जीत दर्ज करने में साउथअफ्रीका की टीम कामयाब होती है तो फिर ये पक्का है कि उसे WTC Final खेलने से कोई भी रोक नहीं सकता। इस बीच आने वाले कुछ मुकाबले इस टॉप की चार टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम होने वाले हैं। हर मैच के बाद समीकरण और सिनेरियो बदलेंगे और रोमांच बढ़ता चला जाएगा।