लंदन। World Test Championship Final से ठीक एक दिन पहले Team India के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए है। इंग्लैंड के एतिहासिक द ओवल स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे इस फाइनल मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को नेट प्रेक्टिस के दौरान बाएं हाथ के अंगुठे पर चोट लगी है। सुत्रों के अनुसार चोट के बाद रोहित दोबारा नेट प्रेक्टिस के लिए जाते नहीं दिखे। भारतीय टीम पहले ही चोटिल खिलाड़ियों के चलते काफी नुकसान उठा चुकी है। रोहित से पहले टीम में ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह भी चोट के चलते फाइनल मुकाबले से बाहर हो चुके है। ऐसे में अगर कल अहम मुकबाले में राहित नहीं खेलते है तो, टीम इंडिया को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
WTC Final: महामुकाबले में महा रिकॉर्ड बनाएंगे विराट, होंगे टॉप 5 में शामिल
खत्म होगा टीम इंडिया का इंतजार?
बता दें कि Team India ने पिछले 10 साल से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। आखिरी बार भारतीय टीम ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। उसके बाद से टीम को लगातार आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉक आउट मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। WTC Final में इस बार विराट कोहली से भी उम्मीद रहेगी कि वो अपनी फेवरेट टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी पारी खेलें।
French Open में आज अहम मुकाबले, तय होंगे सेमीफाइनलिस्ट
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
Team India: रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, के एस भरत(विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
Australia: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), पैट कमिंस(कप्तान), नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी