नई दिल्ली। WTC Final: पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब न्यूजीलैंड ने जीत लिया है। केन विलियमसन की अगुवाई में कीवी खिलाड़ियों ने दुनिया की नंबर एक टीम भारत को फाइनल में 8 विकेट से हराकर इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज करवाया। खराब बल्लेबाजी के कारण भारत ने जीत के लिए न्यूजीलैंड के सामने महज 139 रन का ही लक्ष्य रखा था। इस आसान से लक्ष्य को महज 2 विकेट खोकर हासिल कर न्यूजीलैंड ने खिताब अपने नाम किया।
Kane Williamson and his champion side ✨#WTC21 Final | #INDvNZ pic.twitter.com/5aM6mZNxaj
— ICC (@ICC) June 23, 2021
न्यूजीलैंड की इस जीत के कई हीरो रहे। गेंदबाजों ने धुरंधर भारतीय बल्लेबाजों का आसान शिकार किया। वहीं बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। दूसरी पारी में जब मैच बराबरी पर समाप्त होता दिखाई दे रहा था। उसी समय न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी ने भारतीय टीम को सिर्फ 170 रनों पर ही समेट दिया। यहीं से कीवी टीम को जीत दिखाई देने लगी थी। रही-सही कसर कप्तान विलियमसन और रोस टेलर की बल्लेबाजी ने पूरी की। इसके बाद भी इस जीत के हीरो रहे खिलाड़ियों पर डालते हैं एक नजर-
WTC Final: ये तीन रहे भारत की हार के जिम्मेदार
काइले जैमिसन
इस मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैमिसन ने ऐसी गेंदबाजी की जिसने भारत की हार में अहम भूमिका निभाई। पहली पारी में उन्होंने 22 ओवर में 31 रन देकर इस गेंदबाज ने 5 विकेट चटकाए। वहीं दूसरी पारी में भी विकेट हासिल किया। दोनों ही पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट कर जैमिसन ने कीवी टीम की जीत को आसान बनाया।
For his match figures of 7/61, Kyle Jamieson is adjudged the Player of the Match 👏#WTC21 Final | #INDvNZ | https://t.co/8pVVHdl8nE pic.twitter.com/WbVspLrSS0
— ICC (@ICC) June 23, 2021
टिम साउथी
पहली पारी में सिर्फ 1 विकेट हासिल करने वाले टिम साउथी ने दूसरी पारी में 4 विकेट हासिल कर टीम के लिए जीत का राह बनाई। पहली पारी में भारत के लिए ठोस शुरुआत करने वाली ओपनिंग जोड़ी तो दूसरी पारी में चलने नहीं दिया। रोहित शर्मा और शुभमन दोनों का विकेट साउथी ने हासिल किया।
🇳🇿 bring up their 100!
They inch closer to the target, needing 39 runs for victory.#WTC21 Final | #INDvNZ | https://t.co/53oscGtHQC pic.twitter.com/r8nUuX3ej0
— ICC (@ICC) June 23, 2021
केन विलियमसन
पहली पारी में जब न्यूजीलैंड की टीम मुश्किल में थी तो कप्तान केन विलियमसन ने 49 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में जब लक्ष्य हासिल करते हुए जल्दी जल्दी दो विकेट गिर गए थे तो एक दमदार पारी खेली। 177 गेंद पर पहली पारी में 49 रन बनाने वाले विलियमसन ने दूसरी पारी में 89 गेंद पर नाबाद 52 रन का पारी खेल टीम को जीत तक पहुंचाया।